अवैध काबाड़ लोड पीकप सहित 1 आरोपी चिरमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अवैध काबाड़ लोड पीकप सहित 1 आरोपी चिरमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अवैध काबाड़ लोड पीकप सहित 1 आरोपी चिरमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आपको बता दें श्रीमान पुलिस अथीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिंह जिला मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी-भरतपुर के द्वारा क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबार एवं अवैथ धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर अंकुश लगाये जाने निर्देश दिया गया है। जिसके पालन में मुखवीर सक्रिय किया जाकर आसूचना तंत्र से दिनांक 28.09.2024 के शाम को सूचना प्राप्त हुआ कि आमानाला, आपफिसर कालोनी के पीछे पीकप वाहन में अवेध कवाड़ लोड होने की सुचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक वाडेगांवकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन प्राप्त कर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा आफिसर कालोनी के पीछे आमानाला गोदरीपारा के पास घेराबंदी कर रोड किनारे खड़े पीकप वाहन के उपस्थित
ड्रायवर से नाम पता पुछने पर अपना नाम मुन्ना उर्फ राम प्रकाश पिता स्व. हीरालाल उम्र 49 वर्ष निवासी महुआ दफाई हल्दीवाड़ी चिरमिरी का होना वताया जिसे मुखवीर सूचना से अवगत कराकर पीकप का तलाशी लेने पर पीकप के डाला में प्लास्टिक के वोरी के अंदर अवैध लोहा कबाड़ मिला । जिस पर पीकप में लोड 06 क्चिंटल लोहा कवाड़ किमती 12000/- रुपये व पीकप वाहन क्रमांक एम.पी. 18 जी. ए. 0656 किमती करीव 200000/- कुल किमती 212000/- रुपये का जप्त कर थाना चिरमिरी में धारा 106 बीएनएसएस. के तहतु कार्यवाही कर जांच में लिया गया है, तथा ड्रायवर के विरुद्ध धारा 170/ 126,135(3) बीएनएसएस. के तहतु कार्यवाही की गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी, निरीक्षक विवेक पाटले, सहा.उप निरी.. दौलत राम, धनसाय पैकरा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्र, दीपक सिंह आरक्षक अमित गुप्ता, विजय विश्वकर्मा शामिल थे। थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर सतत् निगाह रखा जाकर उनके विरुद्ध निरंतर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
राकेश सिंह की रिपोर्ट