खाश ख़बरछत्तीसगढ़

दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 68.06% हुए मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ले रही प्रेसवार्ता

दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 68.06% हुए मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ले रही प्रेसवार्ता

दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 68.06% हुए मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ले रही प्रेसवार्ता

WhatsApp-Image-2023-11-17-at-6.25.20-PM-e1700225746573-300x161 दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 68.06% हुए मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ले रही प्रेसवार्ता

INDIA FIRST 24 NEWS

दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 68.06% हुए मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ले रही प्रेसवार्ता. द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा। (यह अनुमानित रूझान है क्योंकि मतदान केन्द्रों से आंकडे प्राप्त होने में समय लगता है और इस रूझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकड़े शामिल नहीं है। प्रत्येक मतदान केन्द्र का अंतिम आंकड़ा सभी मतदान अभिकर्ताओं के साथ प्रारूप 17ग में साझा किया जाता है।)6. मतदान दिवस 17 नवंबर 2023 को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान के अतिरिक्त 1 हजार 962 सेक्टर ऑफिसर लगाये गये थे।

 

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 68.06% हुए मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ले रही प्रेसवार्ता

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 68.06% हुए मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ले रही प्रेसवार्ता

7. द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या 18 हजार 833 राज्य में कुल 727 संगवारी मतदान केन्द्र, 71 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 71 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 347 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान क बनाया गया था।

 

8. द्वितीय चरण अंतर्गत सभी 70 विधानसमा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे।

 

9. द्वितीय चरण के कुल 18 हजार 833. मतदान केन्द्रों में से 9 हजार 424 मतव केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी।

 

10. वास्तविक मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण कुल 137 E (0.57 प्रतिशत), 113 CU (0.60 प्रतिशत) और 349 VVPAT (1.85 प्रतिशत) बद गये।

 

11. द्वितीय चरण के निर्वाचन में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाईट के कैडेटों मतदान केन्द्र पर वृद्धजन मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र त पहुंचाने में बड़े उत्साह से मदद की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!