­
­
कोरियाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर मौन प्रदर्शन,कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध।

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर मौन प्रदर्शन,कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध।

Picsart_24-09-03_22-39-10-906 छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर मौन प्रदर्शन,कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध।

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर मौन प्रदर्शन,कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध।

भाजपा सरकार को हमारी बेटियों हमारे राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए उनके खिलाफ नहीं : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता।

 

आपको बता दें बैकुंठपुर कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आज राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय के समीक्ष 03 सितंबर। दिन मंगलवार को कांग्रेसियों ने जिला स्तरीय काली पट्टी बांधकर सांकेतिक मौन प्रदर्शन किए छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों गैंगरेप की घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर दिखा हमला बोला भाजपा सरकार के 9 माह के राज में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। प्रदेश में आये दिन महिलाओं के साथ अत्याचार व आगे गैंगरेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुयी है। इस लचर कानून व्यवस्था से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस हो कर रही है। प्रदेश में माता-बहनों की सुरक्षा व लचर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने की मांग को लेकर जिला स्तरीय काली पट्टी बांधकर सांकेतिक मौन प्रदर्शन किया गया।भाजपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित है देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराध भाजपा की असंवेदनशील प्रवृत्ति को उजागर कर रहे हैं भारत को महिला शांति और सुरक्षा सूचकांक में 170 देशों में से 148वे स्थान पर पहुंचा चुका हैं बता दे की यह आंकड़े 2017-18 में 133वे स्थान पर वही साल दर साल यह घटता चला जा रहा हैं क्या सरकार महिलाओं के सुरक्षा को लेकर लापरवाह बनती चली जा रहीं हैं? 9 माह में प्रदेश में महिलाओं के प्रति 3094 अपराध हुए हैं

तथा 600 से अधिक बलात्कार की घटनाएं हुई है। महिला खुले में बाहर निकलने से भयभीत हो रही है कोरिया,बस्तर, जसपुर,बिलासपुर,,अंबिकापुर, से लेकर राजधानी में भी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नजीर अजहर,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला,वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह,बिहारी राजवाड़े,आशीष यादव,चंद्र प्रकाश राजवाड़े,रामकृष्ण साहू,विकाश श्रीवास्तव,यूसिफ इराकी,सुरेंद्र तिवारी,धीरज सिंह,गणेश राजवाड़े, रवि राजवाड़े,शाहब अख्तर,अमित पांडे,वीरेंद्र सोनी,अशीष डबरे,शाहब सिंह,प्रवीर भट्टाचार्य,साधना जायसवाल,संगीता राजवाड़े,संगीता सोनवानी,अन्नपूर्णा सिंह,चांदनी सोनी,रकीब बेगम,धीरज शिवहरे, विनोद शर्मा,संतोष गोयन,विजय चक्रधारी, रामसाय सोरी,मनोज सिदार,मो.जसीमुद्दीन एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!