देश -विदेश

लद्दाख: कारगिल के द्रास की स्क्रैप साइट पर हुआ भयंकर विस्‍फोट, 3 की मौत और आठ हुए घायल

लद्दाख: कारगिल के द्रास की स्क्रैप साइट पर हुआ भयंकर विस्‍फोट, 3 की मौत और आठ हुए घायल

द्दाख में स्थित कारगिल के द्रास शहर के कबाड़ी नाला में एक स्क्रैप साइट के पास शुक्रवार की देर शाम एक भयंकर विस्फोट हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

blastidrash-1692376992 लद्दाख: कारगिल के द्रास की स्क्रैप साइट पर हुआ भयंकर विस्‍फोट, 3 की मौत और आठ हुए घायल

कारगिल एसएसपी अनायत अली चौधरी ने बताया कि विस्‍फोट में जख्‍मी हुए घायलों को एसडीएच द्रास अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये धमाका एक कबाड़ी की साइट के अंदर रखी किसी संदिग्‍ध चीज में हुए विस्‍फोट के कारण हुआ। तभी वहां मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से इस विस्‍फोट का शिकार हुए हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए दृश्यों में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर एकत्र हुए और विस्फोट स्थल की जांच करते दिख रहे हैं।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 लद्दाख: कारगिल के द्रास की स्क्रैप साइट पर हुआ भयंकर विस्‍फोट, 3 की मौत और आठ हुए घायल

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 लद्दाख: कारगिल के द्रास की स्क्रैप साइट पर हुआ भयंकर विस्‍फोट, 3 की मौत और आठ हुए घायल

स्थानीय मीडिया रिपोर्टो में पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि एक बिना फटा मोर्टार शेल कबाड़ी की दुकान पर जा गिरा, हालांकि, रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की जा सकी है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और विस्फोट की जांच की जा रही है।

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के कारण का अभी भी पता लगाया जा रहा है और घटनास्थल पर भेजी गई पुलिस टीम ने विस्फोट स्थल से नमूने एकत्र किए हैं। ये कैसा विस्‍फोट था और कैसे हुआ इसका फोरेंसिक द्वारा सैंपल विश्लेषण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!