मानदेय बढोत्तरी को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा ज्ञापन
मानदेय बढोत्तरी को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा ज्ञापन
मानदेय बढोत्तरी को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा ज्ञापन
रामनगर, चित्रकूट। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के ब्लाक अध्यक्ष के साथ दर्जनों पंचायत मित्रों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा। जिसमें मानदेय बढोत्तरी समेत विभिन्न मांगे की गई। समिति के ब्लाक अध्यक्ष धर्मवीर ने बताया कि बीती 4 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्राम सेवकों व मनरेगा कर्मियों के सम्बन्ध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत कराया जाए। जिसमें जाॅब चार्ट में कार्य जोड़ना एवं सेवा समाप्ति मनरेगा उपायुक्त की ही सहमति से करने के बिन्दु शामिल हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश की तरह ही मानदेय में बढोत्तरी की जाए और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 फीसदी का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाए। साथ ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायतों के साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाए एवं मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाए। इसके अलावा ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा देकर पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाए। इस दौरान ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्या निराकरण की मांग की।
इस मौके पर अखिलेश कुमार, राजकुमार, रामशरण, अम्बिका प्रसाद, रामविशाल व लवकुश आदि मौजूद रहे।