23 सितंबर को कुसमी में भव्य संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन, कराया जायेगा
बैठक में बनाई पत्रकारों ने कार्यक्रम आयोजन कराने की बनी रणनीति
बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी में प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर की आज जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई, फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में इस बैठक का आयोजन किया गया था ..जिसमें प्रमुख रूप से 23 सितंबर को प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर की ब्लॉक इकाई कुसमी द्वारा कराए जा रहे संगीत संध्या कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.दरअसल कुसमी में आगामी 23 सितंबर को प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर की ब्लॉक इकाई कुसमी के द्वारा संगीत संध्या का कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान में आयोजित कराया गया है ,
जिसमें बाहर के बड़े कलाकार संगीत की प्रस्तुति देंगे और इस कार्यक्रम में राजनेताओं के साथ-साथ अधिकारी कर्मचारी भी सम्मिलित होंगे..बैठक इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज पत्रकारों ने रखा था..यह जिले में पहली बार है की पत्रकार संघ बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है.
इस बैठक में प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर के जिला संरक्षक शैलेंद्र सिंह,अरुण सोनी,राकेश भारती, जिला अध्यक्ष राकेश जाटव ,जिला सचिव घनश्याम सोनी, जिला उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष अमानत अली सहित ब्लॉक अध्यक्ष अमित सिंह भोलू,विकास गुप्ता,युसूफ खान कोषाध्यक्ष, सादाब अंसारी,चंद्रदीप यादव,विवेक सिंह,सुनील चेरवा, सुहैल नजर,सद्दाम खान अमटही,परवेज खान, अब्दुल्ला खान,विक्रम गुप्ता, इरसाद आलम,फिरदौस आलम,सहित चांदो और सामरी क्षेत्र के भी पत्रकार साथी मौजूद रहे।