छत्तीसगढ़संपादकीयसरगुजा संभाग

आयुष्मान भवः अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान*

कलेक्टर ने की आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने की अपील*

 

IMG-20230922-WA0174-227x300 आयुष्मान भवः अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान*

*विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क उपचार की सुविधा की जा रही है प्रदान*

*बलरामपुर  भारत शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में जिले में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में लोगों के मध्य जागरूकता लाने एवं प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 31 दिसंबर तक 3 चरणों में चलाया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में आयुष्मान अभियान 3.0 के अंतर्गत आयुष्मान आपके द्वार अंतर्गत लगभग 01 लाख 01 हजार पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया जाएगा। द्वितीय चरण में आयुष्मान मेला का आयोजन दो स्तर पर किया जाएगा। जिसके तहत प्रथम स्तर पर साप्ताहिक रूप से आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटरों में एनसीडी, टीबी, लेप्रोसी, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं द्वितीय स्तर पर मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग, शिशु रोग, शल्य चिकित्सा, जैसे विशेषज्ञों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक रूप में स्क्रीनिंग तथा आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान जिले में कई स्थानों पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर अंग दान की उपयोगिता के बारे में जागरूक कर लोगों को अंग दान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अभियान के तृतीय चरण में समस्त ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड के विशेषताओं के साथ-साथ लाभप्रद हितग्राहियों से चर्चा की जाएगी तथा आयुष्मान सभा में सिकल-सेल, टीकाकरण, टीबी जागरूकता के विषय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

IMG-20230922-WA0173-246x300 आयुष्मान भवः अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान*

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 आयुष्मान भवः अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान*

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 आयुष्मान भवः अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान*

गौरतलब है कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितंबर 2023 को किया गया, जिसमें राज्य सहित जिला एवं प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर स्वास्थ्य मंत्री के उपस्थिति में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. बनर्जी ने बताया कि जिले में 07 लाख 75 हजार 398 सदस्य आयुष्मान भारत योजना की पात्रता रखते हैं। जिसमें से अभी तक कुल 06 लाख 94 हजार 478 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान पंजीयन हेतु जिले में 08 जुलाई को एक दिवसीय आयुष्मान महाअभियान का आयोजन किया गया था, जिसमें एक दिन में सर्वाधिक 23 हजार हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया था। जिले में योजना के प्रारंभ से अब तक कुल 90 हजार 392 हितग्राही आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले चुके हैं। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत लगने वाले शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लें। साथ ही आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राही शिविर में भाग लेकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!