पत्थलगांव,प्रतापपुर,बिलाईगढ़ सीट पर आजादी के बाद पहली बार महिला प्रत्याशी को मौका…बीजेपी,कांग्रेस का 90 सीटों पर हो गया उम्मीदवारों के नाम घोषित…पढ़ें पूरी खबर
पत्थलगांव,प्रतापपुर,बिलाईगढ़ सीट पर आजादी के बाद पहली बार महिला प्रत्याशी को मौका…बीजेपी,कांग्रेस का 90 सीटों पर हो गया उम्मीदवारों के नाम घोषित…पढ़ें पूरी खबर
पत्थलगांव,प्रतापपुर,बिलाईगढ़ सीट पर आजादी के बाद पहली बार महिला प्रत्याशी को मौका…बीजेपी,कांग्रेस का 90 सीटों पर हो गया उम्मीदवारों के नाम घोषित…पढ़ें पूरी खबर
INDIA FIRST 24 NEWS
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं बाजेपी ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। कुल मिलाकर राज्य में बीजेपी और कांग्रेस की ओर से किस सीट पर कौन उम्मीदवार मैदान पर है यह तस्वीर साफ हो चुकी है।
ज्ञात हो कि, इस बार टिकट वितरण में एक खास पहलू उभर कर सामने आया है कि प्रदेश की तीन सीटों प्रतापपुर, पत्थलगांव और बिलाईगढ़ में आजादी के बाद जब से विधानसभा चुनाव शुरू हुए, तब से कोई महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारी गई थीं, लेकिन इस बार के चुनावों में पहली बार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।
फिलहाल, प्रतापपुर सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। वहीं पत्थलगांव और बिलाईगढ़ से प्रमुख दलों से एक-एक महिला प्रत्याशी हैं। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार 18 महिलाओं को बतौर उम्मीदवार उतारा है। भाजपा अब तक 14 महिलाओं को टिकट दे चुकी है। जिन सीटों में पहली बार महिला उम्मीदवार उतारी गई हैं, उनमें प्रतापपुर सीट बलरामपुर जिले में, पत्थलगांव सीट जशपुर जिले में और बिलाईगढ़ सीट बलौदाबाजार जिले में है।
बता दें कि, आजाद भारत में लोकसभा और विधानसभा के लिए 1951-52 में पहली बार चुनाव हुए थे। उस समय छत्तीसगढ़ सेंट्रल प्राविंस और बरार को मिलाकर मध्य प्रदेश था जिसकी (राजधानी नागपुर) हुआ करती थी। उस समय छत्तीसगढ़ क्षेत्र में 62 विधानसभा सीटें थीं। पहली बार चुनाव हुए, तो इन 62 में से केवल चार सीटों पर महिलाओं ने चुनाव जीता था। इनमें गंडई से रितुपर्णा किशोरदास, बोरी देवकर से रानी पद्मावती, बालोद से धरम बाई और राजिम से श्यामकुमारी देवी विधानसभा चुनाव में विजयी हुई थीं।