छत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमीरी-भरतपुर

चिरमिरी बीते दिवस हल्दीबाडी चिरमिरी क्षेत्रिय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन श्याम बिहारी जायसवाल के स्थायी कार्यालय का लोकार्पण किया गया।

चिरमिरी बीते दिवस हल्दीबाडी चिरमिरी क्षेत्रिय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन श्याम बिहारी जायसवाल के स्थायी कार्यालय का लोकार्पण किया गया।

Picsart_24-06-18_18-52-59-064 चिरमिरी बीते दिवस हल्दीबाडी चिरमिरी क्षेत्रिय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन श्याम बिहारी जायसवाल के स्थायी कार्यालय का लोकार्पण किया गया।

चिरमिरी बीते दिवस हल्दीबाडी चिरमिरी क्षेत्रिय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन श्याम बिहारी जायसवाल के स्थायी कार्यालय का लोकार्पण किया गया।

चिरमिरी । हल्दीबाडी चिरमिरी में लोकार्पीत विधायक कार्यालय मे स्थानिय रहनिवासीयो के मुलभुत सुविधाओ कें त्वरित निराकरण हेतु सुव्यस्थित कार्यालय संचालित किया जा रहा है। बीते विधानसभा चुनाव उपरांत कुछ ही समय पश्चात लोकसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार सहिंता लागु हो जाने के कारण विधायक कार्यालय के आरंभ होने में बिलंभ हो चुका था। उल्लेखनीय है कि विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रथम कार्यकाल वर्ष 2013 से वर्ष 2018 तक के दौरान भी श्याम बिहारीIMG-20240618-WA0016 चिरमिरी बीते दिवस हल्दीबाडी चिरमिरी क्षेत्रिय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन श्याम बिहारी जायसवाल के स्थायी कार्यालय का लोकार्पण किया गया। IMG-20240618-WA0017 चिरमिरी बीते दिवस हल्दीबाडी चिरमिरी क्षेत्रिय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन श्याम बिहारी जायसवाल के स्थायी कार्यालय का लोकार्पण किया गया।

जायसवाल द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओ के निदान हेतु चिरमिरी मनेन्द्रगढ व खडगवां में इसी प्रकार के कार्यालय स्थापित किया गया था। विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वितीय कार्यकाल में आमजनो के विभिन्न समस्याओ के निवारण के लिये स्थानिय कार्यालय की मांग बढती जा रही थी। इसी तारतम्य में बीते दिवस चिरमिरी हल्दीबाडी में क्षेत्रिय विधायक कार्यालय का विधीविधान से पुजा अर्चना किया जाकर लोकार्पण के दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त के आरंभ का मुख्य उद्देष्य यह कि आमजनो को किन्ही भी समस्या हेतु भटकना न पडे और यह हमारे लिये महत्वपुंर्ण है कि जनता हमारे पास आकर हम जनता के बीच पहुंच और उनकी समस्याओ पर समय रहते निदान कराने का प्रयास करेगें। आपके विधायक को राज्य स्तर पर भी राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का दायित्वो का निवर्हन हेतु अथक प्रयास पर इस कार्यालय का विषेश योगदान रहेगा। मैं क्षेत्र में हमेशा उपस्थित न हो पाने की स्थिति में कार्यालय स्टाफ द्वारा आमजनों की समस्या, शिकायत एकत्रित करेगें साथ ही उक्त कार्यालय के सुगम संचालन हेतु एक कार्यालय प्रभारी तथा सह कार्यालय प्रभारी की नियुक्ति की जायेगी जिनके द्वारा अपने स्तर पर छोटे बडे समस्यो का हल करेगें साथ ही मेरे द्वारा प्रतिदिन कार्यालय की समस्याओ, आवेदनो का संज्ञान लिया जायेगा तथा त्वरित रूप से जनता की समस्याओ का निराकरण संपादित किया जायेगा।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 चिरमिरी बीते दिवस हल्दीबाडी चिरमिरी क्षेत्रिय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन श्याम बिहारी जायसवाल के स्थायी कार्यालय का लोकार्पण किया गया।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 चिरमिरी बीते दिवस हल्दीबाडी चिरमिरी क्षेत्रिय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन श्याम बिहारी जायसवाल के स्थायी कार्यालय का लोकार्पण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!