संपादकीय

मनेंद्रगढ़ सीएचसी जीवन दीप समिति की साधारण सभा, एजेंडे की बैठक संपन्न, 15 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के बाद बनी सहमति।

मनेंद्रगढ़ सीएचसी जीवन दीप समिति की साधारण सभा, एजेंडे की बैठक संपन्न, 15 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के बाद बनी सहमति।

Picsart_25-06-03_23-20-03-421 मनेंद्रगढ़ सीएचसी जीवन दीप समिति की साधारण सभा, एजेंडे की बैठक संपन्न, 15 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के बाद बनी सहमति।

मनेंद्रगढ़ सीएचसी जीवन दीप समिति की साधारण सभा, एजेंडे की बैठक संपन्न, 15 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के बाद बनी सहमति।

IMG-20250603-WA0004 मनेंद्रगढ़ सीएचसी जीवन दीप समिति की साधारण सभा, एजेंडे की बैठक संपन्न, 15 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के बाद बनी सहमति।

60 साल से ऊपर वीपीएल कार्डधारियों की होगी सभी प्रकार की जांच निःशुल्क – विधायक श्याम।

*एमसीबी/मनेंद्रगढ़/*IMG-20250603-WA0007 मनेंद्रगढ़ सीएचसी जीवन दीप समिति की साधारण सभा, एजेंडे की बैठक संपन्न, 15 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के बाद बनी सहमति।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 मनेंद्रगढ़ सीएचसी जीवन दीप समिति की साधारण सभा, एजेंडे की बैठक संपन्न, 15 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के बाद बनी सहमति।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 मनेंद्रगढ़ सीएचसी जीवन दीप समिति की साधारण सभा, एजेंडे की बैठक संपन्न, 15 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के बाद बनी सहमति।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी में जीवन दीप समिति की साधारण सभा एवं एजेंडा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 17 बिंदुओं पर एजेंडा बैठक में समिति के सदस्यों के समक्ष रखा गया जिसमें दो को छोड़ सभी विषयों पर विचार विमर्श के बाद सहमति बनी और 15 बिंदुओं पर एजेंडा पास हो गया। IMG-20250603-WA0009 मनेंद्रगढ़ सीएचसी जीवन दीप समिति की साधारण सभा, एजेंडे की बैठक संपन्न, 15 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के बाद बनी सहमति।

विदित हो कि सीएचसी मनेंद्रगढ़ में सन् 2022 – 23, 2023 – 24 और 2024 – 25 में ओपीडी, आयुष, आईपीडी, डिलेवरी, एनआरसी, ऑपरेशन तथा एक्सरे से होने वाले आय की भी जानकारी प्रस्तुत की गई। लगभग 3 घंटे चले इस बैठक में चिकित्सकों की ड्यूटी संबंधित चर्चा के साथ – साथ अस्पताल में सिटी स्कैन, खून जांच (ट्यूप), चिकित्सालय में बिजली समस्या अंतर्गत डायलिसिस यूनिट में नई वायरिंग व पॉवर हाउस मरम्मत अनुमानित लागत 35 लाख, चिकित्सालयीन एवं कार्यालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आधार बेस एटेंडेंस, मानव संसाधन, स्टॉप नर्स, वार्ड आया, वार्ड ब्वॉय, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, ड्रेजर की नियुक्ति, जीवन दीप के कर्मचारियों का मानदेय कलेक्टर दर पर देने, आयुष्मान, चिकित्सालय के सभी डार्क स्थलों में सीसीटीवी कैमरा, चिकित्सालय में पुरानी टंकी को नया लगाने तथा पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइपलाइन, सीजीएमएससी द्वारा कराए जा रहे कार्यों में बाथरूम, शौचालय के निकासी का व्यापक व्यवस्था को जल्द पूर्ण कराए जाने सहित चिकित्सालय के सभी दरवाजे, खिड़कियां बदलने तथा आय व्यय जैसे 17 विभिन्न विषय समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई थी जिस पर समिति सदस्यों के बीच व्यापक विचार विमर्श के बाद अहम निर्णय लिए है। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से निर्णय लिया गया कि ओपीडी में एक स्पेशलिस्टऔर एक मेडिकल ऑफिसर्स शाम 05 से 07 बजे तक बैठेंगे और जीवन दीप समिति के माध्यम से 15 से 20 स्टाप काम करने वाले रखे जाएंगे जिसमें स्टॉप नर्स, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट और ड्रेसर शामिल है साथ ही अस्पताल की डार्क स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर सहमति बनी है। साफ – सफाई एक बड़ा मुद्दा है जिस पर भी समीक्षा की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कचरा प्रतिदिन उठाया जाएगा ताकि साफ सफाई की सुविधा बेहतर तरीके से सुनिश्चित हो सके। बैठक में खास रहा कि 60 साल से ऊपर वीपीएल कार्ड धारक उनका निशुल्क सभी प्रकार का जांच होगा खासतौर पर उनको रेफरल, एलएलसी और एक्सरे फिल्म वालों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा बाकि सामान्य रूप से डाक्टर और मरीज को मोबाइल में दे दिया जाएगा। आगे श्री जायसवाल ने कहा कि यहां रिनोवेशन को लेकर, मरीजों की सुविधाओं में वृद्धि को लेकर, डाक्टरों और स्टाप की छोटी छोटी समस्याओं को लेकर बातचीत हुई है और विश्वास है कि आने वाले समय में मनेंद्रगढ़ का यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आम जनता के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ सुविधा देने वाला अस्पताल आप सब के समक्ष होगा। उक्त बैठक में सीएचएमओ अविनाश खरे, डीपीएम पुष्पेंद्र सोनी, एसडीएम सारथी, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर मनेंद्रगढ़ सहित मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉप, डॉ विकास पोद्दार, रामधुन जायसवाल, संजीव कुमार सिंह सहित समिति के सदस्य शामिल रहे।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!