अपराध दुर्घटनासरगुजा संभाग
ससुर के हत्यारे दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ससुर के हत्यारे दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्यारे दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पखांजुर के बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत पि व्ही 76 में दामाद दीपक बाछाड़ द्वारा धारदार हथियार से अपनी ससुर सन्यासी मंडल एवं सास शोभा मंडल पर जानलेवा हमला कर दिया,हमले में ससुर सन्यासी मंडल का मौके पर मौत हो गई एंव सास शोभा मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिनका इलाज के दौरान पखांजुर सिविल अस्पताल में मौत हो गई, आरोपी फरार चल रहा था,आरोपी को पखांजुर पुलिस ने महज 36 घंटे में धर दबोचा हैं। मिली जानकारी के अनुसार पखांजुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सिमा से लगा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आरमोरी के जंगल में आरोपी को गिरफ्तार कर पखांजुर थाना ले आया है,आरोपी दामाद दीपक बछाड़ को पुलिस ने धारा 302 के तहत रिमांड पर जेल भेज दिया है।