कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि सभा और विचार संगोष्ठी आयोजित।
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि सभा और विचार संगोष्ठी आयोजित।
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि सभा और विचार संगोष्ठी आयोजित।
बैकुंठपुर कोरिया/ 14 अप्रैल2025
आपको बता दे कांग्रेस कार्यालय में आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्ष और समाज में किए गए अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के सशक्त पक्षधर भी थे।
डॉ. अंबेडकर का जीवन संदेश देता है कि शिक्षा, संघर्ष और संगठन के माध्यम से किसी भी सामाजिक बंधन को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा वंचित और दबे-कुचले वर्गों की आवाज़ को बुलंद किया और एक समतामूलक समाज की नींव रखी।
विचार गोष्ठी में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज के दौर में डॉ. अंबेडकर की विचारधारा पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश को सामाजिक समरसता और न्याय की ओर अग्रसर किया जा सकता है।
इस अवसर पर मौजूद जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, महामंत्री बृजवासी तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, गणेश राजवाड़े, शैलेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, बिहारी राजवाड़े, रियाजउद्दीन, राजीव गुप्ता, संगीता राजवाड़े, संजोती मरकाम, विकाश श्रीवास्तव धीरज सिंह, यूसुफ इराकी, वसीम खान, वसीम (वकील), धीरू शिवहरे, मनीष सिंह, कुंवरसाय, हीरालाल साहू, रामकुमार, शशि मांझी, रामसाय सोरी, विजय चक्रधारी, फ़ारोग सिद्दीकी, आर्यन एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
राकेश सिंह की रिपोर्ट