18 माह से नही मिला राशन दुकान संचालक पर एक ग्रामीण के द्वारा एसडीएम से लिखीत में शिकायत दिया गया
18 माह से नही मिला राशन दुकान संचालक पर एक ग्राम ग्रामीण के द्वारा एसडीएम से लिखीत में शिकायत दिया गया

18 माह का राशन नही मिलता हैं दुकान संचालक पर ग्रामीण के द्वारा एसडीएम को लिखीत शिकायत दिया गया
बलरामपुर
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत परसडीहा के आश्रित ग्राम जमई पारा में स्थित शा . उचित मुल्य की दुकान संचालक के ऊपर 18 माह से नही मिला चावल आरोप लगाकर एसडीएम कार्यालय वाड्रफनगर को एसडीयम को लिखीत में शिकयत स्थानिय निवासी श्री चन्द्र दुबे के द्वारा दिया गया हैं
और आवेदन में लिखा गया हैं कि मार्च 2022 से हमे चावल नही मिला हैं चावल नही मिलने के आधार पर आज जय पाल सिंह फुड़ अधिकारी वाड्रफनगर के द्वारा आज ग्राम पंचायत परसडीहा के आश्रित ग्राम में जाँच करने के दौरान प्रार्थी श्री चंद दुबे का बयान लिया गया औरश्री चंद दुबे के द्वारा बताया कि हमें 18 माह का चावल नहीं मिला है हमको चावल चाहिए फ़ूड अधिकारी के द्वारा मार्च 2022 के बाद कुछ महिनो का रजिस्टर जांच किया गया जिसमे श्री चन्द्र दुबे के द्वारा चावल ले जाना उद्लेखित पाया गया और चावल वितरण मशीन में भी ठेपा लगाकर चावल ले जाया गया हैं
जिसका जाच करते हुए आगे कि कार्यवाही करने की बात बताया गया और ग्रामीणो के द्वारा फ़ूड अधिकारी से बताया गया कि अगर चावल में घपला नहीं किया गया है तो प्राथी श्री चंद दुबे पर कार्यवाही होनी चाहिए जांच के दौरान नरसिंह पटेल पूर्व उपसरपंच . गिरीश कुशवाहा . गिरीश पटेल . अगस्त पटेल रामलेश पटेल रशीद खान गौतम पटेल प्रमोद पटेल लंकेश परेल रामलेश पटेल शिव पूजन पटेल परमेश्वर पटेल व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे