सामरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने किया विधायक,,, चिंतामणि महाराज का निवास घेराव
सामरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने किया विधायक,,, चिंतामणि महाराज का निवास घेराव
*सामरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने किया विधायक,,, चिंतामणि महाराज का निवास घेराव….*
बलरामपुर में आज आम आदमी पार्टी की ओर से सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के आवास का घेराव कर पांच साल का जावाब मांगा गया, और सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के उपर आरोप लगाया गया कि छेत्र की विकास के लिए उनके द्वारा कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया गया है जिसे जनता याद रख सके, कुसमी सामरी बलरामपुर मुख्य मार्ग आज तक एक किलो मीटर भी नहीं बनवा पाए बलरामपुर जिला मुख्यालय जाने का यही मुख्यामार्ग है, कुसमी से जशपुर अस्ता मार्ग अधूरा और जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है, कुसमी भूलसी डिपाडीह मार्ग गड्डों से भरा हुआ है, कुसमी राजपुर अंबिकापुर मुख्य मार्ग अधुरा पड़ा हुआ है, और घटिया निर्माण हुआ है चिंतामणि महाराज के घर जाने का रास्ता कुसमी करौंधा महुआडांड खस्ता हाल में पड़ा हुआ है, चलना मुश्किल हो रहा है, चिंतामडी महाराज लोक निर्माण विभाग के संसदीय सचिव है इसके बाद भी एक भी काम नहीं करा सके, स्कूल भवनों की हालत जर्जर है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूलसी कला, जवाहर नगर, सामरी, चांदो, कहीं भी डॉक्टर पदस्त नहीं है, सामरी विधानसभा नल जल योजना फेल है और भ्रस्टाचार का भेंट चड गया सामरी विधायक चिंतामणि महाराज पुरी तरह फेल साबित हुए हैं, आम आदमी पार्टी जिला बलरामपुर इनको जीरो नम्बर देती है इस कार्यकर्म का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्र देव नाग, जिला उपाध्यक्ष जफर खान, जिला सचिव सकिल अक्तर, कार्यकरम संयोजक सकिल अंसारी, एस. टी विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष राम, युथ विंग के जिला अध्यक्ष कुँवर विजय सिंह, राजपुर ब्लॉक के अध्यक्ष और बरिस्ठ नेता देव गणेश् सिंह टेकाम, एस. टी विंग के संयुक्त जिला सचिव मनीष एक्का, चांदो के ब्लॉक अध्यक्ष ननकु यादव, जिला सोशल मिडिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद खालिद, किसान विंग के संयुक्त जिला सचिव मंजिजुल हक, राजपुर नगर पंचायत के प्रभारी सबीर आलम, कुसमी नगर पंचायत के सेक्टर प्रभारी अरमान अंसारी, कुसमी ब्लॉक के अध्यक्ष रुबेन लकड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव कादरी रज, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सतीस घाट, सहित लगभग 4 सौ कार्य कर्ता इस आंदोलन में भाग लिए