कोहरे में हादसों पर लगेगी रोक! पंजाब की 13,832 लिंक सड़कों पर सुरक्षा परियोजनाओं को पूरा करने का आदेश
कोहरे में हादसों पर लगेगी रोक! पंजाब की 13,832 लिंक सड़कों पर सुरक्षा परियोजनाओं को पूरा करने का आदेश

पंजाब के गांवों को कनेक्ट करने वाली सड़कों को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए, पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने संबंधित अफसरों को सर्दियों के दौरान कोहरे के मौसम की शुरुआत से पहले सड़क सुरक्षा/संकेत प्रावधान प्रदान करने की परियोजना को पूरा करने का आदेश दिया।
वह यहां पंजाब मंडी बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियरों और जिला बाजार अफसरों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट के साथ मंडी बोर्ड की चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि 132.65 रुपये की लागत से 13,832 लिंक सड़कों की पहचान करके इन सड़कों पर सुरक्षा संकेत आदि के उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस परियोजना को कोहरे के मौसम से पहले पूरा किया जाना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
इस बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश की अनाज मंडियों में नये शेडों व छप्परों के निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की. पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष बर्स्ट ने कहा कि मंडी बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए खाली फ्लैटों का आवंटन, मंडियों में एटीएम बूथ स्थापित करने, खाली शेडों का अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल करने समेत अलग अलग पहल की जा रही हैं।
इसके अलावा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए विभिन्न बाजारों में 50 हजार पौधे भी लगाए जा रहे हैं।