देश -विदेशमनेंद्रगढ़-चिरमीरी-भरतपुर

भारतीय शक्ति चेतना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन।

भारतीय शक्ति चेतना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन।

भारतीय शक्ति चेतना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन

Picsart_24-05-05_00-28-46-677 भारतीय शक्ति चेतना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन।

पार्टी के सदस्यों द्वारा डॉक्टर वीरेंद्र चौधरी का किया गया भव्य स्वागत

निकाली गई चिरमिरी हल्दीबाड़ी मार्ग में नशा मुक्ति अभियान रैली

Screenshot_2024-05-05-00-40-37-15_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 भारतीय शक्ति चेतना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन। Screenshot_2024-05-05-00-18-26-67_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 भारतीय शक्ति चेतना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 भारतीय शक्ति चेतना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 भारतीय शक्ति चेतना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन।

Picsart_24-05-05_00-28-46-677-1 भारतीय शक्ति चेतना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन।

आप को बता दे जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा हर पार्टी अपने अपने चुनाव प्रचार के कार्यों पर जोरो पर है मगर एक पार्टी ऐसी भी है जो नशा मुक्त अभियान चला रही है कोरबा लोक सभा से चिरमिरी के निवासी कमल देव सारथी इस बार चुनाव लड़ रहे है इससे पहले भी कमल देव सारथी लोक सभा चुनाव लड़ चुके है इनकी पार्टी बीते विधान सभा में लगभग छत्तीसगढ़ में 70 सीटो से चुनाव लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा था आप को बता दे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र चौधरी ने कहा एक एक वोट हमारे लिए कीमती है हम लोग धीरे धीरे आगे बढ़ रहे है जितनी भी पार्टी आती है सड़क पानी बिजली के अलावा कोई मुद्दा नहीं है लेकिन हम लोग व्यतित्व निर्माण में हमारा उद्देश्य बना हुआ है आज तक हम लोग भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा जन कल्याण करते आए है और अब इस पार्टी के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण के साथ राष्ट्रीय निर्माण का कार्य करेंगे हम लोग पूरे देश को नशा मुक्त करना चाहते है और संगठन के माध्यम से कर भी रहे है कोई भी पार्टी नशा मुक्ति के नाम पर बड़े बड़े वादे करके नही निभाती है आज अगर देश का सबसे बड़ा कोई संकट है तो वह नशा खोरी है जिसे हम लोग जड़ से मिटाने आए है और जनसंपर्क के माध्यम से प्रयास कर रहे है नशा मुक्ति के नाम पर ठगा जा रहा है आज उनके परिवार के दशा क्या हो रही है कोई भाई पार्टी इस पर काम नही करना चाहते आज नही तो कल हमारी विचारधारा को देखेंगे समझेंगे लोगो का धीरे धीरे जन समर्थन भी हमे मिल रहा है देर जरूर है पर आने वाला समय बताएगा आप को बता दे छत्तीसगढ़ में पूरे नौ लोक सभा में चुनाव लड़ा जा रहा है भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्यासी कमल देव ने आरोप लगाते हुए कहा बड़े बड़े नेता विधायक सांसद बनते है ये कैसे बनते है इसको जनता देखे सबसे पहले ये क्रप्सन फैलाते है आप जरा सोचिए कोई अपने बच्चे को शराब पिला सकता है पर जनता को शराब पिलाया जाता है हम लोग भय भूख भ्रष्टाचार का मुद्दा लेकर चुनाव लड़ रहे है निश्चित रूप से हम लोग चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!