भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला एमसीबी द्वारा तिरंगा रेली निकालकर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला एमसीबी द्वारा तिरंगा रेली निकालकर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।

एम सी बी/ चिरमिरी:- आज 15 अगस्त के पावन अवसर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा हल्दीबाड़ी चिरमिरी में तिरंगा झंडा को लेकर रैली निकाली गई जिसमें यह संदेश दिया गया कि स्वतंत्रता के समय जिस प्रकार देश के नेता नागरिक एवं जवान हमारे देश की आजादी के लिए शहीद हुए उनका यह योगदान अमूल्य है और आज हम इसी योगदान के बलबूते पर हम आज स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं जिला अध्यक्ष कमलदेव जी का कहना है कि आज आजादी का वह दिन है जब हम आजाद भारत में अपना स्वतंत्र तिरंगा लेकर खुशियां मना रहे हैं लेकिन एक वह दिन था जब गुलामी की जंजीरों में हमारा देश बंधा हुआ था आज हम जब आजाद हो चुके हैं तो हमें अपने शहीदों का बलिदान नहीं भूलना चाहिए साथ ही साथ आज भारत की सुरक्षा में तैनात सभी वीर जवानों को भी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी सलाम करता है जो तिरंगे की खातिर आज हर मौसम में चाहे वह सर्दी हो गर्मी हो बरसात हो अपने-अपने क्षेत्र पर डटकर दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं और हम उन्हें जांबाज सैनिकों के बदले हम घर पर चयन की नींद सो पाते हैं सलाम है उन देश के वीर जवानों का और सलाम हैं उन माता का जिन्होंने हमारे देश के वीरों को जन्म दिया इस तिरंगे रैली के माध्यम से हम उनका मनोबल और भी बढ़ना चाहते हैं जिससे ना हमारे देश में किसी दुश्मन देश का कोई भी शत्रु आंख उठा कर देख सके और ना ही वह हमारे देश का कोई अहित कर सके।
जिला अध्यक्ष भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एमसीबी