भाजपा सरकार ने ED को बनाया राजनीतिक हथियार:: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में भाजपा सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय ED का पुतला दहन किया।
भाजपा सरकार ने ED को बनाया राजनीतिक हथियार:: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में भाजपा सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय ED का पुतला दहन किया।
भाजपा सरकार ने ED को बनाया राजनीतिक हथियार:: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में भाजपा सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय ED का पुतला दहन किया।
बैकुंठपुर कोरिया/ आज (14 जून 2025) छत्तीसगढ़ भर में कांग्रेस ने भाजपा सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) का किया जा रहे राजनीतिक दुरुपयोग का जोरदार विरोध किया। इस आदेश पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित राज्य भर में एक साथ भाजपा सरकार और ED का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने ED को राजनीतिक हथियार बना दिया है। इसका ताज़ा उदाहरण सुकमा स्थित राजीव भवन पर किया गया हमला है, जहां ED ने इमारत को अटैच किया — यह प्रदेश की राजनीति में अभूतपूर्व घटना है, इससे पहले कभी राजनीतिक प्रतिशोध इस स्तर तक नहीं पहुंचा था।
नेताओं ने साफ किया कि यह कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला है, इसका लक्ष्य मुख्य रूप से विपक्ष की आवाज़ दबाकर शासन पर एकाधिपत्य कायम करना है।
आज का विरोध भाजपा सरकार की मानसिकता पर किया गया जन आक्रोश था, जो ED जैसे संस्थाओं का राजनीतिक शस्त्र की तरह उपयोग करना चाहती है।
पुतला दहन के दौरान पर मौजूद : जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, भूपेंद्र यादव, चंद्र प्रकाश राजवाड़े, एजाज गुड्डू, रमेश देवांगन, कृष्ण कुमार राजवाड़े, यूसुफ इराकी, रियाजउद्दीन, रवि राजवाड़े, अनिल सिंह, रामाधार टोप्पो, दीपक गुप्ता, संजोती मरकाम, ललिता सिंह, संतोष गोयन, विजय चक्रधारी, रामसाय सोरी, मोनी मांझी, सौरभ गुप्ता, धीरज शिवहरे, एस एन मोदी, जागृत कुमार, राजेश कुर्रे, असद, साहिल, आकाश गुप्ता, आर्यन एवं अनेकों कांग्रेसजन मौजूद रहे l
राकेश सिंह की रिपोर्ट