नप खोगापानी में आवारा पशुओं का धरपकड़ अभियान चलाया
नप खोगापानी में आवारा पशुओं का धरपकड़ अभियान चलाया
- नप खोगापानी में आवारा पशुओं का धरपकड़ अभियान चलाया
मनेन्द्वगढ जिला एमसीबी कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी कर कहा गया है कि आवारा गुमंतो जानवरों को रोड़ पर घूमते पाएं जानें पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए हैं उसी के परिपालन ज़िले से लगीं कोयलांचल क्षेत्र नगर पंचायत खोगापानी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी तरुण एक्का और नगर पंचायत खोगापानी अध्यक्ष धीरेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा शासन के कुशल निर्देशन के परिपालन में नगर पंचायत खोगापानी क्षेत्र में आवारा गुमंतो जानवरों को रोड़ पर घूमते पाएं जानें पर नगर पंचायत खोगापानी के वाहनों द्वारा पकड़ कर उन्हें स्थानीय कांजी हाउस और गोठानो में रखा गया है और इस पर पशु पालकों को उचित हर्जाना देकर अपने जानवरों को स्थानीय गोठानो से ले जा सकेंगे इस तरह की कार्यवाही होने से नगर की आवासीय कालोनी में गंदगी कम होगी और लोगों की फसल को भी नुकसान नहीं होंगा और वर्षा ऋतु में कालोनियों में गंदगी से निजात मिलेगी और साफ़ सफाई रहेंगी आवारा जानवरों से होने वाली दुर्घटना भी नहीं होंगी इस तरह की नेक पहल की स्थानीय लोगों ने प्रशन्नता जाहिर की हैं