छत्तीसगढ़ भाजपा नें 14 महिला प्रत्याशीओं को दी टिकट, भाजपा ने अपना वादा निभा कर महिलाओं का मान बढ़ाया INDIA FIRST 24 NEWS रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अब तक 85 प्रत्याशियों की घोषणा की इनमें कुल 14 प्रत्याशी महिलाएं हैं, हाल ही में केंद्र की भाजपा सरकार ने संसद में महिला बिल पास कराया है और इसके ठीक बाद छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में 16% महिलाओं को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी को चुनौती दे दी है. छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान आज निर्वाचन आयोग ने कर दिया और आज ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की पहली और दूसरी सूची की बात करें तो इनमें कुल 14 महिला प्रत्याशी है, इनमें सामरी विधानसभा से उधेश्वरी पैकरा, भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह, जशपुर से रायमुनी भगत, पत्थलगांव से गोमती साय, लैलूंगा से सुनीति सत्यानंद राठिया, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, चंद्रपुर से बहू रानी संयोगिता सिंह जूदेव, धमतरी से रंजना डिपेंद्र साहू, कोंडागांव से लता उसेंडी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला पोर्थे, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर और खुज्जी से गीता घासी साहू का नाम शामिल है. महिला प्रत्याशियों में गोमती साय और रेणुका सिंह तो वर्तमान में सांसद हैं वहीं लता उसेंडी पूर्व मंत्री भाजपा के शासनकाल में थी भाजपा ने पर्याप्त संख्या में महिलाओं को टिकट देकर भी दांव खेल दी है स्वाभाविक ही है भाजपा की इस सूची ने कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं को चिंता में डाल दिया अब बारी कांग्रेस की है, कि महिलाओं की हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार कितनी महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारती है. एक-दो दिनों में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है , मगर संभव ये भी है कि पार्टी अब तक भाजपा द्वारा घोषित कुल 85 प्रत्याशियों के मुकाबले में जीतने लायक प्रत्याशी उतारने के लिए नए सिरे से समीक्षा करे, और इस वजह से प्रत्याशियों की घोषणा में कुछ वक्त लग सकता है
छत्तीसगढ़ भाजपा नें 14 महिला प्रत्याशीओं को दी टिकट, भाजपा ने अपना वादा निभा कर महिलाओं का मान बढ़ाया INDIA FIRST 24 NEWS रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अब तक 85 प्रत्याशियों की घोषणा की इनमें कुल 14 प्रत्याशी महिलाएं हैं, हाल ही में केंद्र की भाजपा सरकार ने संसद में महिला बिल पास कराया है और इसके ठीक बाद छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में 16% महिलाओं को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी को चुनौती दे दी है. छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान आज निर्वाचन आयोग ने कर दिया और आज ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की पहली और दूसरी सूची की बात करें तो इनमें कुल 14 महिला प्रत्याशी है, इनमें सामरी विधानसभा से उधेश्वरी पैकरा, भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह, जशपुर से रायमुनी भगत, पत्थलगांव से गोमती साय, लैलूंगा से सुनीति सत्यानंद राठिया, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, चंद्रपुर से बहू रानी संयोगिता सिंह जूदेव, धमतरी से रंजना डिपेंद्र साहू, कोंडागांव से लता उसेंडी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला पोर्थे, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर और खुज्जी से गीता घासी साहू का नाम शामिल है. महिला प्रत्याशियों में गोमती साय और रेणुका सिंह तो वर्तमान में सांसद हैं वहीं लता उसेंडी पूर्व मंत्री भाजपा के शासनकाल में थी भाजपा ने पर्याप्त संख्या में महिलाओं को टिकट देकर भी दांव खेल दी है स्वाभाविक ही है भाजपा की इस सूची ने कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं को चिंता में डाल दिया अब बारी कांग्रेस की है, कि महिलाओं की हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार कितनी महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारती है. एक-दो दिनों में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है , मगर संभव ये भी है कि पार्टी अब तक भाजपा द्वारा घोषित कुल 85 प्रत्याशियों के मुकाबले में जीतने लायक प्रत्याशी उतारने के लिए नए सिरे से समीक्षा करे, और इस वजह से प्रत्याशियों की घोषणा में कुछ वक्त लग सकता है
छत्तीसगढ़ भाजपा नें 14 महिला प्रत्याशीओं को दी टिकट, भाजपा ने अपना वादा निभा कर महिलाओं का मान बढ़ाया
INDIA FIRST 24 NEWS
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अब तक 85 प्रत्याशियों की घोषणा की इनमें कुल 14 प्रत्याशी महिलाएं हैं, हाल ही में केंद्र की भाजपा सरकार ने संसद में महिला बिल पास कराया है और इसके ठीक बाद छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में 16% महिलाओं को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी को चुनौती दे दी है.
छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान आज निर्वाचन आयोग ने कर दिया और आज ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की पहली और दूसरी सूची की बात करें तो इनमें कुल 14 महिला प्रत्याशी है, इनमें सामरी विधानसभा से उधेश्वरी पैकरा, भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह, जशपुर से रायमुनी भगत, पत्थलगांव से गोमती साय, लैलूंगा से सुनीति सत्यानंद राठिया, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, चंद्रपुर से बहू रानी संयोगिता सिंह जूदेव, धमतरी से रंजना डिपेंद्र साहू, कोंडागांव से लता उसेंडी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला पोर्थे, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर और खुज्जी से गीता घासी साहू का नाम शामिल है.
महिला प्रत्याशियों में गोमती साय और रेणुका सिंह तो वर्तमान में सांसद हैं वहीं लता उसेंडी पूर्व मंत्री भाजपा के शासनकाल में थी भाजपा ने पर्याप्त संख्या में महिलाओं को टिकट देकर भी दांव खेल दी है स्वाभाविक ही है भाजपा की इस सूची ने कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं को चिंता में डाल दिया अब बारी कांग्रेस की है, कि महिलाओं की हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार कितनी महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारती है.
एक-दो दिनों में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है , मगर संभव ये भी है कि पार्टी अब तक भाजपा द्वारा घोषित कुल 85 प्रत्याशियों के मुकाबले में जीतने लायक प्रत्याशी उतारने के लिए नए सिरे से समीक्षा करे, और इस वजह से प्रत्याशियों की घोषणा में कुछ वक्त लग सकता है