परिवार वादों के निस्तारण के लिए हुई प्री ट्रायल बैठक
परिवार वादों के निस्तारण के लिए हुई प्री ट्रायल बैठक
परिवार वादों के निस्तारण के लिए हुई प्री ट्रायल बैठक
चित्रकूट। आगामी 9 सितम्बर को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए शुक्रवार को परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्रीकृष्ण यादव की अध्यक्षता में प्री ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने सुलह समझौते के आधार पर अधिवक्ताओं से परिवारिक वाद निस्तारित कराए जाने की बात कही। साथ ही इसके लिए अधिवक्ताओं द्वारा वादकारियों को प्रोत्साहित करने को कहा गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव फारूख इनाम सिद्दीकी ने बताया कि आगामी 9 सितम्बर को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक परिवारिक वादों के निस्तारण के लिए परिवारिक मामलों का संचालन करने वाले अधिवक्ताओं से सहयोग मांगा गया है।
इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सत्यहरण यादव, काउंसलर राधा देवी, अधिवक्ता राजाभईया, केपी यादव, रामआसरे विश्वकर्मा, देवशरण, संदीप व रजनीश आदि मौजूद रहे।