मंत्री मंण्डल का गठन होने एक माह से अधिक होने पर भी मोबाईल मेडिकल यूनिट में नही लगा मुख्य मंत्री का फोटो
एरिया मनिजर ने कहा ऊपर से नही आया आदेश , आने के बाद लगाया जाएगा मुख्य मंत्री का फोटो
छतीसगढ़ राज्य में विधान सभा चुनाव होने के बाद , विधान सभा के मंत्री मण्डल का गठन होने पर एक माह से अधिक हो गये पर अभी तक मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन पर शासन प्रशासन के द्वारा नही किया गया वर्तमान मुख्यमंत्री और स्थानिय विधायक और स्वास्थ मंत्री का फोटो , फोटो लगाने में इतना देरी से क्यो करना पड़ रहा है कब होगा आदेश जारी यह मामला बलरामपुर रामानुजगंज जिले में छतीसगढ़ शासन के द्वारा ग्रामीणो की सुविधा के लिए जिले के सभी हाट बाजारो में मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन जिले के सभी ब्लाकों में भेजा गया है और बाजारो में भी बिमारियो का ईलाज कराया जा सके और मोबाईल मेडिकल युनिट में पदस्थ डाँ के द्वारा उचित सलाह दे सकें परंतु मंत्री मण्डल का गठन होने एक माह बीत गए पर अभी तक मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन पर नही लगाया गया है मुख्य मंत्री , स्वास्थ्य मंत्री और स्थानिय विधायक का फोटो , फोटो नही लगाने से लग रहा है भद्दा
एरिया मनिजर हर्ष राजपुत के द्वारा मुख्य मंत्री के फोटो के बारें में जानकारी जानना चाहा तो हर्ष राजपुत ने बताया कि
ऊपर सें गाईड लाईन जारी नही किया गया है जैसे ही आदेश जारी किया जाएगा तुरन्त ही फोटो लगाया जायेगा