अपराध दुर्घटनाछत्तीसगढ़
दामाद ने सास ससुर पर चाकू से ताबड़तोड़ किया हमला
पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने चाकू से किया सास और ससुर पर जानलेवा हमला ।
पखांजूर ब्रेकिंग : – पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने चाकू से किया सास और ससुर पर जानलेवा हमला । हमले में ससुर की मौके पर ही मौत ।सास गंभीर रूप से घायल ।पत्नी के चरित्र को लेकर हुआ विवाद ।घायल सास का अस्पताल में इलाज जारी ।मौके पर पहुंची पुलिस ।बांदे थाना क्षेत्र के ग्राम पी. व्ही. 76 की घटना ।