संस्कृति मंत्री एवं सीतापुर विधायक अमरजीत भगत को छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला से जुड़े
सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर के द्वारा बाल घोषणा पत्र को सप्रेम भेंट कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हेतु बनाये जाने वाले घोषणा पत्र में शामिल करवाने हेतु एडवोकेसी किया गया।
अम्बिकापुर/
छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख जाब जाकारिया, सोशल पालिसी स्पेशलिस्ट यूनिसेफ छत्तीसगढ़ बाल परितोषण दास के मार्गदर्शन में तथा राज्य सचिव छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला मनोज भारती, राज्य समन्वयक छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला डी श्याम कुमार के निर्देशन में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण, संस्कृति मंत्री एवं सीतापुर विधायक अमरजीत भगत को छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला से जुड़े सरगुजा के स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पाण्डेय, अजय तिवारी आर्ट ऑफ लिविंग सरगुजा जोन प्रभारी, अनिल कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान अम्बिकापुर, अंचल ओझा सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशनल सोसायटी, सुश्री सुनिधि शुक्ला शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर के द्वारा बाल घोषणा पत्र को सप्रेम भेंट कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हेतु बनाये जाने वाले घोषणा पत्र में शामिल करवाने हेतु एडवोकेसी किया गया। यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा जमीनी स्तर पर बाल सभा आयोजित कर बच्चों के द्वारा बच्चों के मुद्दों को चिन्हांकित एवं संकलित कर यह बाल घोषणा पत्र तैयार किया गया है। इस बाल घोषणा पत्र को सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं अध्यक्षों को सौंप कर बच्चों के मुद्दों को प्राथमिकता देने की मांग की जा रही है।