स्वास्थ्य
ठेला व्यापारियों के द्वारा दोना फेक किया जा रहा है नाली जाम नगर पंचायत सिएमओ मस्त नगरवासी पस्त
नगर पंचायत वाड्रफनगर में ठेला व्यापारियों के द्वारा चाट फुलकी और मोमोज बेचकर पैसा तो कमा कर चल देते हैं भुगतना पड़ रहा है नगर वासियो को नाली में गन्दगी भरने से कई प्रकार के जहरिले मच्छर पैदा हो रहें हैं और नगर पंचायत सिएममो मस्त नगर वासियों त्रस्त अगर ऐसी स्थिति रही तो नगर में लगे ठेला व्यापारियो के द्वारा नाली में दोना भरकर बड़े बड़े जहरीले मच्छर पैदा हो रहे हैं यह मामला शिव मंदीर के पास और सहकारिता बैक के सामने नाली में दोना ग्रामीणो के द्वारा नास्ता कर नाली में फेंक दिया जाता है दुकानदार अपने पैसा कमाने में मस्त अगर नगर पंचायत सिएमओ के द्वारा अभी से कड़ाई नही किया गया तों गर्मी में नालिया दोना से भर कर नाली जाम से गन्दे पानी जमा होने की सम्भावना बनी रहती है।