संपादकीय

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदान किया पुरस्कार और दी टीम को बधाई।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदान किया पुरस्कार और दी टीम को बधाई।

Picsart_25-05-02_08-07-09-130 स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदान किया पुरस्कार और दी टीम को बधाई।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदान किया पुरस्कार और दी टीम को बधाई।

एमसीबी जिला स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर प्रगति पथ पर है अग्रसर – श्याम बिहारी जायसवाल।

एमसीबी/मनेन्द्रगढ़/चिरमिरी/ छत्तीसगढ़ का नवीन एमसीबी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में नित नए आयाम को छू रहा है इसी के अंतर्गत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में एमसीबी जिले ने बाजी मारते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर सम्मान हासिल किया। विदित हो कि 30 अप्रैल 2025 को चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरीयम में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी मुक्त भारत 2025 के अधीन भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा , निश्चय निरामय 100 दिवसीय जांच एवं उपचार अभियान चलाया गया जिसमें जिले की पूरे टीम टीबी स्क्रीनिंग, मितानिन एवं स्वास्थ कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर किया गया । इस दौरान उच्च जोखिम समूह वाले 77600 लोगो का जांच प्रपत्र भरकर प्राथमिकता के आधार पर X -RAY जांच जिले के जिला अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों में कराया गया जिसमें निश्चय निरामय अभियान में 5076 टीबी संभावित मरीज मिले जिनका NAAT मशीन द्वारा टीबी जांच कराया गया। जांच उपरांत 135 टीबी मरीज मिले जिनका दवा प्रारंभ किया गया। उल्लेखनीय रहे कि भारत सरकार द्वारा टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया जा रहा जिसमें राज्य को भारत सरकार द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है वही राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों के कार्यों के आधार पर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा एम सी बी जिले को प्रदेश स्तर पर 3 अलग अलग श्रेणी का पुरस्कार दिया गया जिसमें (राज्य स्तर में, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में वर्ष 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने , एवं टीबी यूनिट चिरमिरी को ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ टीबी यूनिट हेतु) उत्कृष्ट कार्यों हेतु एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन के तहत ( NQAS) उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु एमसीबी जिले को प्रमाणपत्र एवं स्मृतिचिन्ह (मोमेंटो)प्रदान किया गया । स्वास्थ मंत्री ने जिले के पूरे टीम को बंधाई दी इस दौरान सचिव स्वास्थ्य अमित कटारिया ,आयुक्त सह मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रियंका शुक्ला, राज्य क्षय अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र गहवई की उपस्थित में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे,डीपीएम डॉ पुष्पेंद्र सोनी के साथ टीम एमसीबी को सम्मानित किया गया।

IMG-20250501-WA0001 स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदान किया पुरस्कार और दी टीम को बधाई।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदान किया पुरस्कार और दी टीम को बधाई।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदान किया पुरस्कार और दी टीम को बधाई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि नवीन एमसीबी जिले को आज तीन तीन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि नवीन जिले में पूरा सेटअप नवीन है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी के मार्गदर्शन में जिले की पूरी टीम ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है तभी यह संभव हो सका है। हम सब को मिले इस सम्मान से हमे आगे और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिली है निश्चित तौर पर आगामी सत्र में जिले की हमारी पूरी टीम बेहतर तालमेल के साथ सरकार के स्वास्थ्य योजना में बढ़चढकर प्रदर्शन कर इतिहास बनाने का काम करेंगे, इस सम्मान के लिए जिले की पूरी स्वास्थ्य टीम को बधाई देते हुए आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन कलेक्टर एमसीबी डी राहुल वेंकट के निगरानी व मार्गदर्शन में संचालित रहा है फिलहाल उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के अधिकारी के साथ एमसीबी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अविनाश खरे,डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी बीएमओ डॉ. एस कुजूर ,सीपीएम राजकुमार राजवाड़े, जिला कार्यक्रम समन्वयक संतोष सिंह, जिला पीपीएम समन्वयक राजेश विश्वकर्मा ,DPNHO लक्ष्मी कुमारी रजक ,STS कृष्ण चंद्र, CHO श्रीमती नीलू देवी पटेल उपस्थित रही।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!