कृषि उपज मंडी बैकुंठपुर छिंददाड़ में कांग्रेस ने उठाई किसानों की आवाज, भाजपा सरकार को बताया जिम्मेदार।
कृषि उपज मंडी बैकुंठपुर छिंददाड़ में कांग्रेस ने उठाई किसानों की आवाज, भाजपा सरकार को बताया जिम्मेदार।
साय सरकार में किसान बेहाल, खाद-बीज के लिए भटक रहे किसान, कांग्रेस का जोरदार धरना प्रदर्शन।
कृषि उपज मंडी बैकुंठपुर छिंददाड़ में कांग्रेस ने उठाई किसानों की आवाज, भाजपा सरकार को बताया जिम्मेदार।
बैकुंठपुर, 26 जून 2025।
भाजपा की विष्णु देव साय सरकार के शासन में प्रदेश के किसान खाद और बीज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। समय पर खरीफ फसल की बुआई के लिए आवश्यक रासायनिक खाद और प्रमाणित बीज की भारी किल्लत ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
इसी गंभीर मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने कृषि उपज मंडी समिति बैकुंठपुर छिंददाड़ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। प्रदेश में सहकारी समितियों में खाद-बीज का टोटा है और सरकार आंख मूंदे बैठी है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार सिर्फ दिखावे की घोषणाओं में व्यस्त है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि खेत सूने पड़े हैं और किसान संकट में हैं। वक्ताओं ने चेताया कि यदि जल्द ही खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता नहीं कराई गई तो कांग्रेसजन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा सरकार की यह विफलता छत्तीसगढ़ के अन्नदाता के साथ अन्याय है।
धरना प्रदर्शन के दौरान : जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, गणेश राजवाड़े, बिहारी राजवाड़े, विकास श्रीवास्तव, भूपेंद्र यादव, रामाधार टोप्पो, एजाज गुड्डू, दीपक गुप्ता, गणेश जायसवाल, साहब अख्तर, संजोती मरकाम, ललिता, संतोष गोयन, हीरालाल साहू, रामसाय सोरी, विजय चक्रधारी, राजेश कुर्रे, मुकेश कुर्रे, संजय खलखो, मोहनलाल, शिवराम राजवाड़े एवं अनेकों कांग्रेसजन भारी संख्या में मौजूद रहे।
राकेश सिंह की रिपोर्ट