कोरियाछत्तीसगढ़

बैकुंठपुर को रायपुर से जोड़ने वाली राजमार्ग धनुहर नाले पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

बैकुंठपुर को रायपुर से जोड़ने वाली राजमार्ग धनुहर नाले पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

Picsart_24-07-29_22-06-16-404 बैकुंठपुर को रायपुर से जोड़ने वाली राजमार्ग धनुहर नाले पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

बैकुंठपुर को रायपुर से जोड़ने वाली राजमार्ग धनुहर नाले पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

बैकुंठपुर-रायपुर राज्यमार्ग बड़ी दुर्घटनाओं को दे रहा निमंत्रण: प्रदीप गुप्ता।

आपको बता दें बैकुंठपुर कोरिया। जिलाध्यक्ष कोरिया प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में कोरिया जिले को रायपुर से जोड़ने वाले राज्य मार्ग पर धनुहार नाले पर पुल की मांग को लेकर कोरिया कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री को ज्ञापन भेजा।
धनुहर नाले पर छोटी सी रपटा पुल बना हुआ हैं, जिस पर आए दिन ट्रके पलटती रहती है एवं बढ़ी बड़ी दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती हैं।
बीते कुछ दिन में उक्त पुल पर जून-जुलाई में ही दो बार ट्रके पलट चुकी हैं। वहां की समस्या को संज्ञान में लेकर पिछले 20 वर्षो में कई बार पुल की मांग की जा चुकी हैं, परंतु दुर्भाग्यवश धनुहार नाले पर पुल निर्माण नहीं हो पा रहा है।
पिछले पंचवर्षीय में जब कांग्रेस की सरकार थी तब बजट प्रस्ताव में पुल निर्माण की स्वीकृत हुई थी, परंतु सरकार परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार द्वारा के कांग्रेस समय के सभी कार्यों को निरस्त कर दिया गया।

बैकुंठपुर-रायपुर राजमार्ग की जो रोड है जहां से बड़े वाहनो का आवागमन होता है। वहीं इस मार्ग के खराब होने से दिन-प्रतिदिन बड़ी सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।धनुहर नाले पर पुल निर्माण की आवश्यकता बताते हुए कहा कि, किसी दिन कोई बस या स्कूल बस की दुर्घटना हो गई तो बहुत बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता सरकार को इस ओर ध्यान देकर पुल का निर्माण करना उचित रहेगा। बड़े वाहनों एवं आमजन को नितांत आवश्यक हैं इससे राहत मिलेगी।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 बैकुंठपुर को रायपुर से जोड़ने वाली राजमार्ग धनुहर नाले पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 बैकुंठपुर को रायपुर से जोड़ने वाली राजमार्ग धनुहर नाले पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया मांग करती हैं की पुल के निर्माण की स्वीकृत प्रदान की जाय नहीं तो मजबूर होकर हमें आंदोलन का रास्ता तय करना पड़ेगा जिससे उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के  लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगी।

उस दौरान उपस्थित: जिलाध्यक्ष कोरिया प्रदीप गुप्ता, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, महामंत्री बृजवासी तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, वेदांती तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, भूपेंद्र यादव, चंद्रप्रकाश राजवाड़े, रवि राजवाड़े, राजीव गुप्ता, , सुरेंद्र तिवारी, रियाजउद्दीन, अमित दुबे, आशीष यादव, अन्नपूर्णा सिंह, ललिता, मनीष, मोनू माझी, सुनील गुप्ता ,विक्रांत सिंह, गौरव सिंह, अंकित, मन्नू दुबे, आरिफ अंसारी, अर्शद एवम अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!