PMAAGY योजना मद से बना अहाता मे आधा दर्जन से अधिक आई दरारे ( फटा )
अहाता चढा भ्रस्टाचार की भेट चार माह के अन्दर दिखा गुणवता
–
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के
प्राथमिक पाठ शाला बेलकुदरी में छात्र एवं छात्राओं की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा अहाता निर्माण की स्वीकृति 15 लाख रुपये से ज़्यादा की दी गई थी अहाता निर्माण एजेंसी- ग्राम पंचायत को दिया गया था तकनीकी स्वीकृति राशि-15.50 लाख
प्रशासकीय स्वीकृति राशि 15.50 लाख मिली थी जिस पर पंचायत के सरपंच सचिव कार्य कराना प्रारंभ दिनांक- 27/01/2023 से किया गया और कार्य पुर्णता दिनांक. 05/06/2023 ग्राम पंचायत- कोदरकी के द्वारा किया गया अहाता निर्माण 4 माह में कार्य पुर्ण करा दिया गया अहाता लगभग 4 माह में निर्माण कार्य पूर्ण हो गया और कार्य पुर्ण होने के बाद अहाता चार माह के अन्दर ही आधा दर्जन से भी अधिक जगह (दरारें )फट गई इससे साफ जाहिर होता है कि पंचायत के द्वारा बनाया गया अहाता में कितना गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कराया गया है अहाता निर्माण के दौरान इंजीनियर के द्वारा भी देखरेख किया गया होगा पंचायत के द्वारा ऐसा अहाता निर्माण कर दिया गया कि चार महीना में दरारें पड़ गई कितना वर्ष तक चलेगा अहाताआगे इससे साफ जाहिर होता है कि कितना गुनोत्तापूर्वक बनाई गई है ग्राम पंचायत कोटरकी के आश्रित ग्राम बेलकुदरी हैं यह ग्राम पंचायत
जनपद पंचायत- बलरामपुर जिला-बलरामपुर रामानुजगंज के क्षेत्र में आता हैं