अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी का कांग्रेसियों ने किया स्वागत।
कांग्रेसपार्टी को एक नई ऊर्जा के साथ संगठन को मजबूत करने का उद्देश्य।
आपको बता दें बैकुंठपुर कोरिया/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं नवयुक्त छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी माननीया श्रीमती जरिता लैतफलांग जी का आज कोरिया में प्रथम आगमन हुआ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ सह प्रभारी की उपस्थिति में जिला कोरिया कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी एम.सी.बी. की जिला मुख्यालय बैकुंठपुर राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में बैठक रखी गई थी जिसमें दोनों जिले के विधानसभा बैकुंठपुर, भरतपुर-सोनहत और मनेंद्रगढ़ पदाधिकारीगण समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उन्होंने ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बतौर सह-प्रभारी, आप सभी के सहयोग और समर्पण से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए तत्पर हूँ। मिलकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
कांग्रेस की संगठन को मजबूत बनाकर रखना हैं, जैसी उम्मीद लोकसभा चुनाव में आप सबने दिखाई थी वैसा ही उम्मीद हैं, की होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनाव और पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जा सके।
जब वो अगली बार दौरे पर आयेंगी तो विधानसभा वार बूथों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर जमीनी स्तर पर जायज़ा लिया जाएगा और सभी को एकजुट कर आशा और उम्मीद के साथ आम जनता को उम्मीद दिलानी हैं ताकि सभी के बीच लोगो को विश्वास दिलाया जाए कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी हैं और आगे भी उनके हक के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी।
बैठक में एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी माननीया श्रीमती जरिता लैतफलांग, लोकसभा प्रभारी प्रशांत मिश्रा
जिलाध्यक्ष कोरिया प्रदीप गुप्ता, जिलाध्यक्ष एमसीबी अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक बैकुंठपुर अंबिका सिंह देव, पूर्व विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, संयुक्त महामंत्री वेदांती तिवारी, बबिता सिंह, पूर्व जिला-अध्यक्ष नजीर अजहर, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, गायत्री बिरहा, निर्मला चतुर्वेदी, राखी सिंह, ब्लॉक-अध्यक्ष अजय सिंह, राजेश साहू, अजीत लकड़ा, लालमुनि यादव, मुख्तार अहमद, अनिल जायसवाल, चंद्रप्रकाश राजवाड़े, आशू कुजूर, सुमन दुबे, अन्नपूर्णा सिंह, संगीता सोनवानी, संगीता राजवाड़े, शैलेंद्र सिंह, बिहारीलाल राजवाड़े, सहित दोनो जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
राकेश सिंह की रिपोर्ट