छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

नवा बिहान की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को दी विदाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के स्थानांतरण होने पर ब्रम्हकुमारी सेवा केन्द्र अम्बिकापुर के सभागार में उन्हें सम्मानित कर विदाई दी

 

 

IMG-20230921-WA0235-300x226 नवा बिहान की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को दी विदाई

 

अम्बिकापुर/

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 नवा बिहान की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को दी विदाई

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 नवा बिहान की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को दी विदाई

आज नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र से जुड़े हुए सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के स्थानांतरण होने पर ब्रम्हकुमारी सेवा केन्द्र अम्बिकापुर के सभागार में उन्हें सम्मानित कर विदाई दी। सभागार में आयोजित विदाई

 

IMG-20230921-WA0233-300x212 नवा बिहान की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को दी विदाई

 

समारोह में नवा बिहान के सदस्यों ने उन्हें शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह के रूप में तस्वीर भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने नवा बिहान के सदस्यों को सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं आप सब के सम्मान से अभिभूत हूं। तथा आप सब से यह अपेक्षा करता हूं कि मेरी अनुपस्थिति में भी नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे इस पुनीत जन जागरण अभियान को सतत् जारी रखेंगे, मैं आप सभी से दूर होते हुए भी सदैव आपके साथ रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। अतः युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रखना देश एवं समाज के हित में है। पिछले दो वर्षों में नवा बिहान सरगुजा की टीम ने जो काम किया है वो अद्भुत है परन्तु अभी और बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

 

IMG-20230921-WA0231-300x135 नवा बिहान की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को दी विदाई

 

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होते हुए भी हमें कभी ये महसूस नहीं हुआ कि हम किसी पुलिस अधिकारी से मिल रहे हैं। हमेशा एक परिवार के सदस्य के रूप में श्री शुक्ला हम सभी से मिलते रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री वन्दना दत्ता ने कहा कि मैंने जब भी विषम परिस्थितियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय को याद किया वो हमेशा उपलब्ध रहे और उन्होंने समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया। ऐसे अफसर मिलना बहुत मुश्किल है। ब्रम्हकुमारी सेवा केन्द्र प्रमुख विद्या दीदी ने कहा कि नवा बिहान नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने में श्री शुक्ला जी का प्रमुख योगदान रहा है। उनकी सोच से ही यह कार्यक्रम क्रियान्वित हुआ तथा हम सब अलग- अलग सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एक साथ मिलकर काम करने का अवसर मिला। समाजसेवी कवि संतोष सरल ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला जी ने अपनी कार्यशैली व व्यक्तित्व से अपनी एक अलग पहचान बनाई है , पहली बार पुलिस के बड़े अधिकारी सड़क पर कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए दिखाई दिए।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला जी का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है, एक साधारण व्यक्ति से पुलिस अधिकारी बनने तक का सफर युवाओं को प्रेरणा देता है। उपपुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी ने कहा कि श्री शुक्ला सर के स्थानांतरण की खबर जैसे ही मिली हमलोग बहुत दुखी हुए। शुक्ला सर के रहते हम सब अफसर व कर्मचारी निश्चिन्त रहते थे क्योंकि शुक्ला सर खुद फील्ड में आकर सबका काम आसान कर दिया करते थे। कार्यक्रम को समाजसेवी अंचल ओझा, उमाशंकर पाण्डेय, सरस्वती तिवारी, अमृता जायसवाल, सुनिधि शुक्ला, रणधीर सिंह, अमृत प्रधान,राकेश शर्मा,रजत तिर्की सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का गरिमामय संचालन युवा समाजसेवी अनिल कुमार मिश्रा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!