कोरियाछत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमीरी-भरतपुर

भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 पर कार्यशाला हुई संपन्न , लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे प्रभारी

भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 पर कार्यशाला हुई संपन्न , लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे प्रभारी

Picsart_24-08-25_20-20-16-856 भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 पर कार्यशाला हुई संपन्न , लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे प्रभारी

भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 पर कार्यशाला हुई संपन्न , लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे प्रभारी

भाजपा की सदस्यता हर देशवासी के लिए भारत के प्रगति यज्ञ में आहूति देने का पुण्य कार्य – कृष्ण बिहारी जायसवाल

बैकुंठपुर कोरिया –
आपको बता दे भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 को लेकर बैकुंठपुर भाजपा जिला कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यशाला मे मुख्य रूप से कार्यशाला प्रभारी लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज , बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े , जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े , देवेंद्र तिवारी , जिला महामंत्री पंकज गुप्ता , विनोद साहू सहित महिला मोर्चा व युवा मोर्चा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रथम कड़ी में कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने सदस्य्ता अभियान के महापर्व के संबंध मे कहा कि सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी निर्धारित किये लक्ष्य की प्राप्ति के लिये सदस्यता अभियान में पूरे परिश्रम से कार्य करें । सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथों पर जा कर सदस्य्ता अभियान चलाये और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ को भाजपा का सदस्य बनाये साथ ही सभी टीम बना कर आम जन तक भाजपा की उपलब्धि और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकाशित भारत संकल्प 2047 के लिए उन्हें उनकी सहभागिता के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें भाजपा में सदस्यता दिलाए और उन्हें भाजपा का परिवार बनाएं । और इसी तरह सदस्यता अभियान 2024 बावत प्रत्येक कार्यकर्ता लक्ष्य 200 सदस्य बनाने की संकल्प पूर्ति की ओर तेजी से बढ़ना है जो अभियान 1 सितम्बर से शुरू हो रहा है ।

IMG-20240825-WA0005 भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 पर कार्यशाला हुई संपन्न , लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे प्रभारी IMG-20240825-WA0003 भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 पर कार्यशाला हुई संपन्न , लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे प्रभारी जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल द्वारा भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की जानकारियों से अवगत कराया गया और अधिक से अधिक भाजपा के सदस्य बनाने कहा गया।
कार्यशाला मे उपस्थित प्रभारी श्री प्रबोध मिंज ने सदस्यता अभियान के कार्यक्रमों की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करें। यह लक्ष्य जब संगठन व सत्ता के सामने होता है, तब वह आगे बढ़ता है। संगठनात्मक दृष्टि से सदस्यता अभियान हमें दो माह में पूर्ण करना है। 1 सितंबर को प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। ऐसे भी कई बूथ है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को ज्यादा ध्यान देना है ताकि पार्टी को नुकसान न हो और पार्टी का वैचारिक धरातल मजबूत बना रहे । 1 सितंबर को प्रधानमंत्री दिल्ली से सदस्यता ग्रहण कर अभियान शुरुआत करेंगे। अगले दिन 2 सितंबर को प्रदेश और 3 सितंबर को जिला मुख्यालयों में और फिर मंडल मुख्यालयों तक समारोह पूर्वक सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी। शक्तिकेन्द्र संयोजक, सह संयोजक व सदस्यता सहयोगी मिलकर 30 अगस्त तक अभियान की संरचना पूर्ण करेंगे। श्री मिंज ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को भी सदस्यता का लक्ष्य दिया गया है ताकि सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़े और सभी कार्यकर्ताओं को 50 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया । कागजी और ऑनलाइन सदस्यता का अपडेट केन्द्र तक जाएगा इसलिए सदस्यता फार्म और ऑनलाइन डाटा अपडेट रखना है। विधायकों जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्षो, एवं जनप्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। विषय की सुगम जानकारी के लिए मंडल स्तर पर भी कार्यशाला होगी जिसमें सभी प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।IMG-20240825-WA0002 भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 पर कार्यशाला हुई संपन्न , लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे प्रभारी
कार्यशाला प्रभारी प्रबोध मिंज ने सदस्यता अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री विनोद साहू ने किया ।
इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्यगण, जिला पदाधिकारी , जिला सदस्य,मोर्चा के जिलाध्यक्ष, महामंत्री,मंडल अध्यक्ष , महामंत्री , जनप्रतिनिधि गण , सदस्य्ता अभियान के प्रमुख सदस्य एवं मीडिया, शोशल मीडिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 पर कार्यशाला हुई संपन्न , लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे प्रभारी

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 पर कार्यशाला हुई संपन्न , लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे प्रभारी

राकेश सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!