संपादकीय

नगर पंचायत वाड्रफनगर में दयानन्द सरस्वती के द्वारा कराया जा रहा है राममय कथा और सुबह दी जा रही है। योग शिक्षा की जानकारीयां

 

IMG20240128162609-300x225 नगर पंचायत वाड्रफनगर में दयानन्द सरस्वती के द्वारा कराया जा रहा है राममय कथा और सुबह दी जा रही है। योग शिक्षा की जानकारीयां

 

छतीसगढ़ राज्य के जिला बलरामपुर रामानुगंज के ब्लाक व नगर पंचायत वाड्रफनगर में स्थानिय मानसरोवर होटल के सभा गृह में सुबह 7 से 8 बजे तक योग शिविर एवं दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक संगीतमय राम कथा का शुभारंभ किया गया है। मोरन व खरहरा नदी के संगम से जल भरकर कलश यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए मानसरोवर होटल पहुंची जहां पर कलश स्थापना उपरांत राम कथा का आयोजन हुआ।

IMG20240126185813-300x225 नगर पंचायत वाड्रफनगर में दयानन्द सरस्वती के द्वारा कराया जा रहा है राममय कथा और सुबह दी जा रही है। योग शिक्षा की जानकारीयां

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 नगर पंचायत वाड्रफनगर में दयानन्द सरस्वती के द्वारा कराया जा रहा है राममय कथा और सुबह दी जा रही है। योग शिक्षा की जानकारीयां

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 नगर पंचायत वाड्रफनगर में दयानन्द सरस्वती के द्वारा कराया जा रहा है राममय कथा और सुबह दी जा रही है। योग शिक्षा की जानकारीयां

स्वामी विवेकानन्द कन्याकुमारी के अनुयाई एवं संस्था के आजीवन सदस्य योग आचार्य दयानंद सरस्वती के द्वारा वाड्रफनगर क्षेत्र वासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं रामराज की परिकल्पना को सार्थक बनाने एवं जनमानस में योग शिविर के माध्यम से निरोग बनाने को लेकर चार दिवसीय योग शिविर एवं राम कथा का आयोजन राम भक्तों के आग्रह पर किया गया है।

 

कथा वाचक एवं योग आचार्य ने बताया कि मनुष्य भागम भाग के दौर में अपने आप को इतना विचलित कर ले रहा है की अल्प आयु में ही मृत्यु को प्राप्त कर ले रहा है जीवन अनमोल है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग आधे घंटा करना बहुत ही ज्यादा लाभदायक है इसलिए नगर व क्षेत्र वासियों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर व राम कथा में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं। कलश यात्रा भ्रमण के दौरान धीरेंद्र द्विवेदी, राजेंद्र जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, रामविलास कुशवाहा, अरविंद सोनी, पवन गुप्ता के साथ-साथ काफी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!