कर्मचारियों को वेतन भुगतान जिला चिकित्सालय जल्द प्रारंभ धान खरीदी सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर किया गया गो ग पा का एक दिवस धरना प्रदर्शन
कर्मचारियों को वेतन भुगतान जिला चिकित्सालय जल्द प्रारंभ धान खरीदी सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर किया गया गो ग पा का एक दिवस धरना प्रदर्शन
कर्मचारियों को वेतन भुगतान जिला चिकित्सालय जल्द प्रारंभ धान खरीदी सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर किया गया गो ग पा का एक दिवस धरना प्रदर्शन
आपको बता दें MCB जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हर छोटे बड़े मुद्दे पर जिले में आंदोलन धरना प्रदर्शन लगातार करती आ रही है इसी क्रम में दिनांक 20 11 24 को जिले के मनेंद्रगढ़ में मुख्य रूप 4 माह से लंबित चिरमिरी निगम कर्मचारियों सहित जिले के अन्य ठेका श्रमिकों, कॉलरी के ठेका श्रमिकों, संविदा कर्मचारियों का समय पर वेतन भुगतान, बार बार समय देने के बाद भी जिला चिकित्सालय को जल्द प्रारंभ न करने पर धान खरीदी में रकबा कम करने एवम् प्रति क्विंटल 2320 रुपए एवं पिछले वर्ष में जिस किसान ने 142 क्विंटल धान बेचा था और इस बार मात्र 30 क्विंटल धान खरीदी का टोकन दिए जाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
पार्टी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी जिले के समस्त ब्लाक तहसील कार्यालय पर समय समय पर ज्ञापन देकर क्षेत्रों की समस्याओं को अवगत कराया जाता रहता है और उस पर कार्य करने हेतु निवेदन भी किया जाता है मगर विभाग के शक्षम अधिकारी को ज्ञापनों का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है वह सिर्फ अपने मनमानी तरीकों से कार्य करते आते हैं जिले में वेतन भुगतान,जिला चिकित्सालय, धान खरीदी,ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण, वनाधिकार पट्टा के वितरण पर गड़बड़ी, राजस्व विभाग में अधिकारियों के भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था लचर स्थिति में, चिरमिरी निगम में सिटी बस संचालन, सम्पूर्ण जिले में पेय जल आपूर्ति पर कोई कार्य नहीं किया जाना शासन के राशि की बर्बादी, जिले के कई बांधों के कार्यों को अधूरा छोड़ देना, जैसी अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आज धरना प्रदर्शन आंदोलन किया गया। जिसमें आम सभा के बाद जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया गया जहां पर जिला स्वास्थ अधिकारी जी के द्वारा चिरमिरी में 15 दिवस के भीतर जिला चिकित्सालय प्रारंभ हो जाने आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात सभी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय की ओर जाने लगे तभी तहसीदार एवं एस, डी, ओ ,पी ,महोदय ने कहा कि आप अपना ज्ञापन यहीं सौंप दे हम आपकी मांगों को कलेक्टर महोदय तक पहुंचा देंगे ।।
तत्पश्चात जिला अध्यक्ष केबल सिंह मरकाम जी एवं महासचिव शेख इस्माइल ने सभी से चर्चा करके तहसील कार्यालय के समीप अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा एवं अधिकारियों ने कार्य किए जाने हेतु भरोसा दिलाया।।
आज के इस आंदोलन में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एल एस उदय जी, प्रदेश उपाध्यक्ष इरफान शेख जी प्रदेश प्रवक्ता शशिराज सिंह, जिला अध्यक्ष केबल सिंह मरकाम जी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगजीवन उइके जी , जिला महासचिव एवम् पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेख इस्माइल जी , विधानसभा प्रभारी अजय कमरों जी gsu के जिला अध्यक्ष वीर सिंह उईके जी युवा मोर्चा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष उदय भान सिंह जी चिरमिरी के नगर उपाध्यक्ष भाई देवेंद्र राजपूत जी विजय विश्वकर्म , अरविंद यादव जी , गुलाब कमरों जी, नंद कुमार आयाम जी सहित पार्टी के अन्य कई पदाधिकारी गड़ एवम् कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।
राकेश सिंह की रिपोर्ट