छत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमीरी-भरतपुर

अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ द्वारा बड़ी कार्यवाही

तीन आरोपियों से पुलिस ने लगभग 6लाख रु की अंग्रेजी शराब की है जप्त।

अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ द्वारा बड़ी कार्यवाही

तीन आरोपियों से पुलिस ने लगभग 6लाख रु की अंग्रेजी शराब की है जप्त।

image_750x_651d846a43149-300x224 अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ द्वारा बड़ी कार्यवाही

INDIA FIRST 24 NEWS

मनेन्द्रगढ़/पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिली बड़ी सफलता में मध्यप्रदेश से शराब तस्करी करने वाले तीन व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में हैं. बिजुरी, मध्यप्रदेश से अग्रेजी गोवा शराब पीकप क्रमांक U.P. 64 बी. टी. 1910 में परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आब0 एक्ट के तहत की कार्यवाही की गई है.
पकडे गये आरोपियों में सौरभ साहू पिता गया साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा,ईश्वर घसिया उर्फ मातेन पिता धनेलाल उम्र 25 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0) व सुरज कुमार प्रजापति पिता लोभन प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0)के विरुद्ध कार्यवाही की गई है.
आरोपियों के कब्जे से पीकप टाटा योद्धा 1700 क्रमांक U. P. 64 बी. टी. 1910 कीमती 8,00,000 रूपये,100 पेटी में गोवा अंग्रेजी शराब में प्रत्येक पेटी में 50-50 नग 180-180 एम. एल. गोवा अंग्रेजी शराब लगभग 900 लीटर कीमत 6,00,000/- रूपये,सब्जी वाला कैरेट 60 नग कीमती 5000/- रूपये कुल रकम 14,05,000/- रूपये,जप्त किया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग, एवं पुलिसअधीक्षक मने०चिर०भर0 (छ.ग.) सिद्वार्थ तिवारी के मार्गनिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, एवं अनु. विभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे के नेतृत्व में विधानसाम चुनाव को लेकर अवैध मादक पदर्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर अलग अलग सरहदी थाना चौकी वालो के साथ घेरा बंदी कर ग्राम घुटरा में बिजुरी म.प्र. से आने वाली पीकप वाहन युपी 64 वीटी 1910 को चेक किया गया.पीकप में बैठे व्यक्तियो का नाम पता पुछने पर अपना नाम सौरभ, सुरज, ईश्वर बताए जब ट्रॉली को चेक किया गया, सब्जी वाले केटर के नीचे ढका 100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब मिला जिससे आरोपी को अंग्रेजी शराब परिवहन करने, बिक्री करने, रखने का पास परमिट पेश करने को बोला गया। जो पास परमिट पेश नहीं करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी, उप निरीक्षक आर. एन. गुप्ता, सउनि दिनेश चौहान, प्र. आर. जुनास एक्का, आरक्षक शंभू यादव,पुष्कल सिन्हा, प्रिन्स राय, हफिज मोहम्मद कुरैशी, ललित यादव, नीरज पढ़ियार, दीप तिवारी, प्रदीप लकड़ा, रवि सिंह, हरेन्द्र कुशवाहा, नोहर सिंह, राजकुमार सेन, राधेश्याम कुर्रे, आदित्य कुर्रे, ज्ञानेश्वर राजवाडे, सैनिक रोहित सिंह, इंजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ द्वारा बड़ी कार्यवाही

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ द्वारा बड़ी कार्यवाही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!