शनिवार को छुट्टी का दिन लेकिन शेयर बाजार में होगी ट्रेडिंग, क्या है वजह, समझें
शनिवार को छुट्टी का दिन लेकिन शेयर बाजार में होगी ट्रेडिंग, क्या है वजह, समझें
Stock Market Saturday Trading : शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कल यानी शनिवार को भी शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग होगी। बता दें कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है और इस वजह से शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
बीते दिनों स्टॉक एक्सचेंज- बीएसई और एनएसई की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया था। एनएसई के सर्कुलर के मुताबिक डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर स्विच करने के लिए 2 विशेष लाइव सेशन आयोजित किया जाएगा। पहला सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और यह सुबह 10:00 बजे समाप्त होगा। वहीं, दूसरा सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होकर 12:30 बजे बंद होगा।
क्या है वजह
दरअसल, इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए यह देखा जाएगा कि इमरजेंसी के हालात में सर्वर की कैपिबिलिटी कितनी है। इसके तहत स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट का ट्रायल करेगा। स्टॉक एक्सचेंजों का मकसद है कि विषम परिस्थिति में बिना किसी बाधा के ट्रेडिंग को जारी रखा जा सके। अगर उदाहरण से समझें तो किसी साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या अन्य परिस्थितियों में ट्रेडिंग को डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनी रहेगी और ट्रेडिंग भी सुचारू रूप से चलता रहेगा।
ट्रेडिंग सेशन की डिटेल
एनएसई सर्कुलर के मुताबिक 20 जनवरी यानी कल इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इसकी टाइमिंग कुछ ऐसी होगी-
सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक प्री-ओपन सत्र होगा।
इसके बाद सामान्य बाजार सुबह 9:15 बजे खुलेगा और 10:00 बजे बंद हो जाएगा।
इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी।
दूसरा सेशन डीआर साइट पर
-प्री-ओपन सेशन सुबह 11:15 बजे शुरू होगा और यह 11:30 बजे समाप्त होगा।
-सामान्य बाजार सुबह 11:30 बजे खुलेगा और दोपहर 12:30 बजे बंद होगा।
-क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगा।
-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की भी ट्रेडिंग टाइमिंग यही होगी।