छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
ईख रस बेच रांजीव गांधी चौक पर गिर रहा रस और पानी रोड़ टुटने का हैं गारंटी नगर पंचायत सीएमओ मौन
बलरामपुर जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक बस स्टैण्ड पर महिनो दिनो से ईख पेराई कर रस बेंच कर पैसा कमाया जा रहा है और रोड़ तोड़ने का भी काम किया जा रहा है डामर रोड के लिए पानी होता है काल रोज गिराया जा रहा है पानी , पानी का हो रहा है जमाव रोकने वाला कोई नहीं परन्तु महिनो होने को है। नगर पंचायत के किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा कियारोक लगाने पर या हटाने को लेकर नही कहाँ होगा ऐसा ही चला रहा तो रोड टूट कर गड्ढा में बदल जाएगा रोड़ टुट्ने पर जबाब दारी किसकी होगी ? रोड टुटने पर कौन करेगा रोड का मरमत ।