सपा ज़िला अध्यक्ष पति पर ज़िला बदर की कार्यवाही, बोली बीजेपी के दबाव में हो रही कार्यवाही
सपा ज़िला अध्यक्ष पति पर ज़िला बदर की कार्यवाही, बोली बीजेपी के दबाव में हो रही कार्यवाही
उत्तर प्रदेश – कानपुर देहात में समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष के पति पर पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद अब जिला बदर की कार्रवाई की गई है। लेकिन सामाजवादी पार्टी की ज़िला अध्यक्ष का कहना है की सत्ता के दबाव में पुलिस उनके पति पर कार्यवाही कर रही है मामला डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव का है जहां कानपुर इटावा नेशनल हाईवे बिहारी घाट के हाईवे किनारे स्थित आपका अपना ढाबा नाम के होटल पर भारी पुलिस बल ने पहुंचकर ढाबा मालिक सुरेश चंद्र यादव उर्फ सुरेश फौजी के खिलाफ मुनादी पिटवाकर जिला बदर की कार्यवाही की है. साथ ही पुलिस ने एक नोटिस उनकी पति जो सामाजवादी पार्टी की कानपुर देहात महीला जिलाध्यक्ष है. सीमा यादव को देते हुए ढाबे पर नोटिस को भी चसप्पा किया है। पुलिस ने पहले ढाबे पर पहले डुगडुगी पिटवाते हुए मुनादी करवाई फिर अलाउंस कर जिला बदर की कार्यवाही की है। सुरेश चंद्र यादव कानपुर देहात में सामाजवादी पार्टी के पुराने नेता है और उन पर कई मुकदमें भी दर्ज़ है।
बाइट — सीमा यादव — सामाजवादी पार्टी महीला ज़िला अध्यक्ष पुलिस की इस कार्यवाही पर समाजवादी पार्टी की महीला जिलाध्यक्ष सीमा यादव का कहना है उनके पति के खिलाफ जिला बदर की जो कार्यवाही की गई है वो बीजेपी के दबाओ और उनके नेताओं के दवाब में की जा रही है. जबकी उनके पति के खिलाफ जो 2,3 मुकदमें है वो न्यायालय में चल रहे है। एएसपी कानपुर देहात। वही इस मामले में कानपुर देहात के एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया है कि डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव में अभियुक्त सुरेश चंद्र फौजी के खिलाफ डेरापुर पुलिस ने पहले गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी जिसकी सुनवाई जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात में चल रही थी जिसके खिलाफ 3/3 की कार्यवाही करते हुए 6 महीने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई है. समय से पहले जिले में पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।