खाश ख़बरछत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमीरी-भरतपुरराज्य

स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांच

स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांच

स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांचScreenshot_20231014_170911_Filmora-780x448-1-300x172 स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांच

INDIA FIRST 24 NEWS

विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग एवं एम.सी.सी. से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से संपादन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों की निगरानी हेतु स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) का गठन किया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही स्थैतिक निगरानी दलों का कार्य प्रारंभ हो जाता है। यह एसएसटी दल नाकों पर बाहर से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखती है, और वहां से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की भी सघन जांच करती है। इन दलों द्वारा संदेहास्पद वस्तुओं की वीडियोग्राफी भी कराई जाऐगी। निगरानी दलों को पूरी सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य करने के तथा निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।

जिले में स्थैतिक निगरानी दल के लिए 19 टीम का गठन किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में 12 नांका तथा मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 07 नांकों का चिन्हांकन किया गया है। नाका मिलन पथरा में कु. दिक्षा पाण्डेय, शुभम पुरिया, संतोष कुमार तिवारी, आरक्षक गोविन्द साहू, नाका घुटरी टोला में सुश्री निराली एक्का, अनिल कुमार चौरसिया, अमित कुमार सेन, आरक्षक राजेन्द्र केवट, नाका राजनगर सी.आई.. एस. एफ. कैम्प के पास सुश्री ममता भगत, आशीष कुमार नामदेव, रामायण प्रसाद शर्मा, आरक्षक साधारण सिंह, नाका केल्हारी में आर.पी लाल, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राम विलास राम, आरक्षक रमेश पाण्डेय, नाका तिलोखन में नीरज तिवारी, विरेन्द्र सिंह परस्ते, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, प्र. आरक्षक नीरज पढीयार, नाका चांटी में अमित कुमार गुप्ता, भुनेश्वर सिंह पैकरा, कमला प्रसाद तिवारी, आरक्षक ज्ञान प्रकाश लकड़ा, नाका घुघरी में अंजनी प्रसाद सिंह, ध्यान सिंह, बृजेश कुमार जगत, प्र. आरक्षक सुनील रजक, नाका जैती में उमेश कुमार गौतम, दीनदयाल सिंह इन्द्रभान पटेल, आरक्षक मनोज कुमार, नाका फूलझर में मनोज कुमार धीरज, अहमद बक्श, कृष्णपाल सिंह, आरक्षक बरूरेन्द्र सिंह, नाका घोड़धरा में निवास तिवारी, दुर्गेश कुमार सिंह, विनोद प्रसाद तिवारी, आरक्षक नरेन्द्र पाठक, नाका नेउर में मुन्नालाल गरूण, देवशरण द्विवेदी, रविशंकर राम, आरक्षक धर्मेन्द्र जायसवाल, नाका ठिसकोली में मनोज एक्का, राजकुमार सेन्द्राम, प्रेम सिंह, आरक्षक सूर्यपाल सिंह, नाका भौता में गौतम जायसवाल, प्रदीप साहू, बाबूराम सिंह कमरो, आरक्षक डेविडसन, नाका कोड़ा में गोविन्द कंवर, राम बिहारी लहरे, वंश कुमार भगत, प्र. आरक्षक उमेश मिंज, नाका बडे़साल्ही में खिलेश्वर सिंह बाकरे, पुष्पक पटेल, आशीष कुमार मिंज, आरक्षक निखिल उपाध्याय, नाका खड़गवां में श्रीमती अरूंधती राज, नीरज पटेल, अशोक कुमार गुप्ता, आरक्षक दिनेश साहू, नाका धनपुर में शांतनु प्रजापति, ज्ञानदार भगत, विरेन्द्र सिंह, आरक्षक कन्हैया लाल, नाका सकड़ा में आशीष मिंज, विजय कुमार प्रजापति, सरदार प्रताप सिंह, प्र. आरक्षक भगत सिंह तथा दुबछोला नाका में श्रीजन पाण्डेय, हर्ष अहिरवार, अनिल कुमार राम, आरक्षक जोसेफ कुजूर को तैनात किया गया है। सभी दलों के साथ 01-04 गार्ड लगाया गया है।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांच

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!