छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

अचानक दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

अचानक दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

 

IMG-20230901-WA0001 अचानक दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

बलरामपुर सिटी कोतवाली अंतर्गत सरनाडीह गांव में कपड़े की दुकान में आग लगने की वजह से दुकान में रखें 5 लाख से ऊपर के कपड़ा जलकर खाक हो गया। स्थानीय एवं दुकानदार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है। जिस दुकान में रखे सारा कपड़ा जलकर खाक हो गया है। दुकानदार ने बताया कि देर शाम बाजार से लौट कर उसने अपने कपड़े की गठरी को दुकान में रखा और उसके बाद वह घर चला गया। जब वह सुबह पहुंचा तो दुकान में रखे कपड़े पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। तत्काल उसके द्वारा इसकी सूचना बलरामपुर पुलिस को दी गई।मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची मौके का मुयायना किया। वही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राजाराम लहरों ने जानकारी देते हुए बताया मौके पर राजेश एवं पुलिस विभाग की टीम ने पंचनामा तैयार कर लिया है विधि अनुरूप जो भी कार्यवाही होगी वह कार्रवाई की जाएगी।

बाइट01-राजू सोनी -दुकानदार
बाइट02-राजाराम लहरों – नायब तहसीलदार

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 अचानक दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 अचानक दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!