विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं नेताओ के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू
भाजपा की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने गुलाब कमरों को बताया डबल चश्मा लगा ले और कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों ने चम्पा देवी पावले को झंडू बाम लगाने की सलाह दी...
विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं नेताओ के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू
भाजपा की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने गुलाब कमरों को बताया डबल चश्मा लगा ले और कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों ने चम्पा देवी पावले को झंडू बाम लगाने की सलाह दी…
INDIA FIRST 24 NEWS
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्रमांक O1 की भाजपा की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों को आड़े हाथ लेते हुए कहा की उन्होंने तो कोई भी विकास कार्य नही किया और हमारी सरकार में हुए विकास कार्यों अपना बता रहे हैं लगता विधायक गुलाब कमरों को दिखाई देना बंद हो गया अब उनको चश्मा लगाने की जरूरत है ..कमरों अब डबल पावर का चश्मा लगा ले और देखे की ये भाजपा सरकार के विकास कार्य है या कांग्रेस सरकार के विकास कार्य है.. ग्राम लालापुर में दो साल पहले ही गुलाब कमरों ने भूमि पूजन किया था लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी लोग आंदोलन कर रहे और अब फिर से भूमि पूजन कर रहे हैं जनता को जवाब देने लायक नहीं है।
पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने विधायक गुलाब कमरो को डबल चश्मा लगाने की दी सलाह
इधर विधायक कमरों ने पूर्व विधायक चम्पा देवी को कहा कम पढ़ा लिखे लोगो से में बात नही करता ..
विधायक कमरों ने कहा अगर उनको दिखाई देता है तो रास्ते में बहुत सारे विकास कार्य हुए फिर चाहे वह कलेक्टर ऑफिस हो एसपी ऑफिस हो या फिर धान खरीदी केंद्र हो अब उनको दिखाई ही नहीं देता कम पड़े लिखे लोगो को केसे समझा सकता हु ..
विधायक गुलाब कमरों ने तंज कसते हुए कहा कि चंपा देवी को उनको अब झंडू बाम लगाना चाहिए