छत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमीरी-भरतपुर

विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं नेताओ के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

भाजपा की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने गुलाब कमरों को बताया डबल चश्मा लगा ले और कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों ने चम्पा देवी पावले को झंडू बाम लगाने की सलाह दी...

विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं नेताओ के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

भाजपा की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने गुलाब कमरों को बताया डबल चश्मा लगा ले और कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों ने चम्पा देवी पावले को झंडू बाम लगाने की सलाह दी…

IMG-20231008-WA0391-780x470-1-300x181 विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं नेताओ के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

INDIA FIRST 24 NEWS

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्रमांक O1 की भाजपा की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों को आड़े हाथ लेते हुए कहा की उन्होंने तो कोई भी विकास कार्य नही किया और हमारी सरकार में हुए विकास कार्यों अपना बता रहे हैं लगता विधायक गुलाब कमरों को दिखाई देना बंद हो गया अब उनको चश्मा लगाने की जरूरत है ..कमरों अब डबल पावर का चश्मा लगा ले और देखे की ये भाजपा सरकार के विकास कार्य है या कांग्रेस सरकार के विकास कार्य है.. ग्राम लालापुर में दो साल पहले ही गुलाब कमरों ने भूमि पूजन किया था लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी लोग आंदोलन कर रहे और अब फिर से भूमि पूजन कर रहे हैं जनता को जवाब देने लायक नहीं है।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं नेताओ के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं नेताओ के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

 

पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने विधायक गुलाब कमरो को डबल चश्मा लगाने की दी सलाह

 

इधर विधायक कमरों ने पूर्व विधायक चम्पा देवी को कहा कम पढ़ा लिखे लोगो से में बात नही करता ..

विधायक कमरों ने कहा अगर उनको दिखाई देता है तो रास्ते में बहुत सारे विकास कार्य हुए फिर चाहे वह कलेक्टर ऑफिस हो एसपी ऑफिस हो या फिर धान खरीदी केंद्र हो अब उनको दिखाई ही नहीं देता कम पड़े लिखे लोगो को केसे समझा सकता हु ..

विधायक गुलाब कमरों ने तंज कसते हुए कहा कि चंपा देवी को उनको अब झंडू बाम लगाना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!