घुमन्तु पशुओ पर लगाम लगाना भुला नगर पंचायत सिएमओ मुख्यमंत्री और बलरामपुर कलेकटर के आदेशों का अवहेलना मामला नगर पंचायत वाड्रफनगर की
नगर पंचायत वाड्रफनगर के राजीव गाँधी चौक पर जमें रहते हैं मवेशी दुर्घटनाएं होने का कर रहा है ईन्तिजार
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर चौक से लेकर चौकी वाड्रफनगर के अम्बिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर आवारा घुमन्तु पशुओ दर्जनो की संख्या में जमें रहते हैं और ग्रामीणो और वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशान का शामना करना पड़ता हैं
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आदेश जारी किया गया था 15 अगस्त के बाद सड़कों पर घुमंतू पशुओं पर कार्रवाई करने की बातें की जा रही थी और अगर घुमन्तु पशु दिखाई दी तो कलेक्टर होगे जिम्मेदार ।
जब मुख्यमत्री का आदेशों का अवहेलना खुले आम दिखाई दे रहा है कलेक्टर के द्वारा घुमन्तु पशुओ पर लगाम लगाने का आदेश सभी नगर पंचायतो को दिया गया था परंतु नगर पंचायत वाड्रफनगर में घुमन्तु पशुओ का ताता सड़को के बिचो बिच लगा रहता हैं वाहन चालको को पशु बचाकर दुसरे तरफ रोड के किनारे खडे वाहनो को बचाकर चलना पड़ता हैं मुख्यमंत्री के द्वारा खुले आम घुम रहे हैं पशुओं पर लगाम लगाने की बात कही जा रही है परंतु नगर पंचायत के सीएमओ अपने कुर्सी पर जमे हुए हैं और शांत होकर बैठे हुए हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री और कलेक्टर के आदेशों का कुछ असर दो तीन दिन पड़ा उसके बाद खुलेआम छोड़ दिया गया इससे साफ जाहीर होता है की जिले के कलेक्टर का आदेशो का पालन करना आवश्यक नही समझते हैं