छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

घुमन्तु पशुओ पर लगाम लगाना भुला नगर पंचायत सिएमओ मुख्यमंत्री और बलरामपुर कलेकटर के आदेशों का अवहेलना मामला नगर पंचायत वाड्रफनगर की

नगर पंचायत वाड्रफनगर के राजीव गाँधी चौक पर जमें रहते हैं मवेशी दुर्घटनाएं होने का कर रहा है ईन्तिजार

 

IMG_20230920_191942-300x226 घुमन्तु पशुओ पर लगाम लगाना भुला नगर पंचायत सिएमओ मुख्यमंत्री और बलरामपुर कलेकटर के आदेशों का अवहेलना मामला नगर पंचायत वाड्रफनगर की

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर चौक से लेकर चौकी वाड्रफनगर के अम्बिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर आवारा घुमन्तु पशुओ दर्जनो की संख्या में जमें रहते हैं और ग्रामीणो और वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशान का शामना करना पड़ता हैं

 

छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आदेश जारी किया गया था 15 अगस्त के बाद सड़कों पर घुमंतू पशुओं पर कार्रवाई करने की बातें की जा रही थी और अगर घुमन्तु पशु दिखाई दी तो कलेक्टर होगे जिम्मेदार ।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 घुमन्तु पशुओ पर लगाम लगाना भुला नगर पंचायत सिएमओ मुख्यमंत्री और बलरामपुर कलेकटर के आदेशों का अवहेलना मामला नगर पंचायत वाड्रफनगर की

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 घुमन्तु पशुओ पर लगाम लगाना भुला नगर पंचायत सिएमओ मुख्यमंत्री और बलरामपुर कलेकटर के आदेशों का अवहेलना मामला नगर पंचायत वाड्रफनगर की

 

IMG_20230920_191916-300x226 घुमन्तु पशुओ पर लगाम लगाना भुला नगर पंचायत सिएमओ मुख्यमंत्री और बलरामपुर कलेकटर के आदेशों का अवहेलना मामला नगर पंचायत वाड्रफनगर की

जब मुख्यमत्री का आदेशों का अवहेलना खुले आम दिखाई दे रहा है कलेक्टर के द्वारा घुमन्तु पशुओ पर लगाम लगाने का आदेश सभी नगर पंचायतो को दिया गया था परंतु नगर पंचायत वाड्रफनगर में घुमन्तु पशुओ का ताता सड़को के बिचो बिच लगा रहता हैं वाहन चालको को पशु बचाकर दुसरे तरफ रोड के किनारे खडे वाहनो को बचाकर चलना पड़ता हैं मुख्यमंत्री के द्वारा खुले आम घुम रहे हैं पशुओं पर लगाम लगाने की बात कही जा रही है परंतु नगर पंचायत के सीएमओ अपने कुर्सी पर जमे हुए हैं और शांत होकर बैठे हुए हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री और कलेक्टर के आदेशों का कुछ असर दो तीन दिन पड़ा उसके बाद खुलेआम छोड़ दिया गया इससे साफ जाहीर होता है की जिले के कलेक्टर का आदेशो का पालन करना आवश्यक नही समझते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!