कोरियाखाश ख़बरछत्तीसगढ़

महिला अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में बखूबी निभाया फर्ज़ बैकुंठपुर के महिला अधिकारियों ने साबित की वे सक्षम-सबला-स्वावलंबी है.

विधानसभा निर्वाचन 2023 महिला अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में बखूबी निभाया फर्ज़ बैकुंठपुर के महिला अधिकारियों ने साबित की वे सक्षम-सबला-स्वावलंबी है कोरिया 17 नवम्बर 2023। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा की बात जब हो तो इन महिला अधिकारियों के बिना अधूरा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ भी महिला अधिकारी रीना बाबा कंगाले हैं तो श्रीमती शिखा राजपूत तो सरगुजा सम्भाग का कमान सम्हाली हुई हैं।

महिला अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में बखूबी निभाया फर्ज़ बैकुंठपुर के महिला अधिकारियों ने साबित की वे सक्षम-सबला-स्वावलंबी है.

IMG_20231118_180545-720x445-1-300x185 महिला अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में बखूबी निभाया फर्ज़ बैकुंठपुर के महिला अधिकारियों ने साबित की वे सक्षम-सबला-स्वावलंबी है.

विधानसभा निर्वाचन 2023

महिला अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में बखूबी निभाया फर्ज़

बैकुंठपुर के महिला अधिकारियों ने साबित की वे सक्षम-सबला-स्वावलंबी है

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 महिला अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में बखूबी निभाया फर्ज़ बैकुंठपुर के महिला अधिकारियों ने साबित की वे सक्षम-सबला-स्वावलंबी है.

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 महिला अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में बखूबी निभाया फर्ज़ बैकुंठपुर के महिला अधिकारियों ने साबित की वे सक्षम-सबला-स्वावलंबी है.

कोरिया 17 नवम्बर 2023। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा की बात जब हो तो इन महिला अधिकारियों के बिना अधूरा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ भी महिला अधिकारी रीना बाबा कंगाले हैं तो श्रीमती शिखा राजपूत तो सरगुजा सम्भाग का कमान सम्हाली हुई हैं।

IMG_20231118_180545-235x300 महिला अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में बखूबी निभाया फर्ज़ बैकुंठपुर के महिला अधिकारियों ने साबित की वे सक्षम-सबला-स्वावलंबी है.

INDIA FIRST 24 NEWS

बैकुंठपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर श्रीमती नंदिनी साहू जो लगातार निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जुटी रहीं। वे देर रात तक नोटशीट, फाइल को अपडेट करती रहीं तो मतदान कार्य में लगे कर्मियों के प्रशिक्षण व मुख्य निर्वाचन कार्यालय में जानकारी देने में भी अहम भूमिका निभाई।

 

रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर श्रीमती अंकिता सोम थीं, जो लगातार बैठक औऱ निर्वाचन सम्बंधी कार्यों में व्यस्त थीं। प्रत्याशियों के नामांकन जमा करवाने, जांच करने में अहम जिम्मेदारी मिली थीं। उन्होंने आयोग के आदेश-निर्देश और हर नस्ती, प्रपत्र को सूक्ष्म जांच उपरांत हस्ताक्षर कर अपनी जवाबदेही को बेहतर ढंग से निभाया।

 

जब हम सुरक्षा की बात करते हैं तो हमारी पुर्वाग्रह सामने आती है और पुरूष प्रधान समाज के कारण महिलाओं पर सुरक्षा की जिम्मेदारी की बात करना हज़म नहीं होता, लेकिन बैकुंठपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर और एसडीओपी कविता ठाकुर ने निर्वाचन जैसे अति आवश्यक कार्यों में साबित किया कि वे सक्षम हैं सबला है, स्वावलंबी है।

दोनों अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना व पुलिस जवानों से अपडेट लेती रहीं और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर अपने मातहत को काम करने के लिए प्रोत्साहित भी करती रहीं। आचार संहिता लगते ही 24 बाई 7 की तर्ज पर कानून व्यवस्था को लेकर फिक्रमंद रहीं। सुरक्षा, शांति और सहयोग के लिए दिन रात जुटी रहीं। भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव के लिए लगातार दौड़ लगाने में पीछे नहीं रही।

 

इसी तरह डिप्टी कलेक्टर व बैकुंठपुर के तहसीलदार के पद पर कार्यरत चाँदनी कंवर इस निर्वाचन में ठंडे दिमाग से काम करते हुए सौपे गए जवाबदेही को बहुत ही गम्भीरता के साथ निर्वाचन कार्य में दिन रात जुटी रहीं।

 

निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों व मतदान दलों के लिए सुचारू वाहन, डीज़ल, पेट्रोल आदि व्यवस्था की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार श्रीमती मोनल साय के जिम्मे थीं। उन्होंने अपनी एक वर्षीय बिटिया एकांशी और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को बेहद संजीदगी के साथ दोनों जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सफल रहीं।

 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमृता सिंह तो बाकायदा घर में समय सारणी बनाकर काम की है। एक तरफ पारिवारिक जिम्मेदारी तो दूसरी ओर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य। आत्मविश्वास से लबरेज अमृता सिंह चुनावी कार्य में बेहद गम्भीरता से अपने कार्य को अंजाम देने सफल रहीं।

 

शराब और महिला.. सुनने में अटपटा लगेगा। लेकिन सहायक आबकारी श्रीमती सपना सिन्हा तो केवल आबकारी के लिए ही बनी हो। वे लगातार अवैध शराब, कोचियों के खिलाफ धरपकड़ व छापामारी में लगी रही ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो।

 

इन अधिकारियों ने बताया कि हम लोगों के ऊपर जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, एस.पी. त्रिलोक बंसल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जो भरोसा किया और निर्वाचन आयोग ने विश्वास किया यह हम सबके लिए गौरव की बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!